Team India Squad Controversy: 'मैं इससे ज्यादा का हकदार..', टीम इंडिया में जगह न मिलने पर इस दिग्गज खिलाड़ी का छलका दर्द

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया में जगह न मिलने पर खिलाड़ी दुख और नाराजगी जता रहे हैं। अजिंक्य रहाणे के बाद इस सूची में करुण नायर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने टेस्ट टीम में न चुने जाने को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पर भड़ास निकाली है।
नायर ने लंबे समय बाद इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की थी। लेकिन, इस सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसी के चलते हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था।
'मैं इससे बेहतर का हकदार था'
रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए नायर ने 174 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्होंने कहा, 'मैं टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से निराश हूं और मैं इससे ज्यादा बेहतर का हकदार था।
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले दो सालों में मेरे प्रदर्शन को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझे और बेहतर मौके मिलने चाहिए थे। मुझे एक सीरीज से ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे। लोगों की अपनी राय हो सकती है, लेकिन निजी तौर पर मेरी राय है कि मैं इससे कहीं बेहतर का हकदार हूं।'
हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने नायर को वेस्टइंडीज सीरीज में न चुनने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, 'हमें उनसे इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। चार टेस्ट में सिर्फ एक अर्धशतक पर्याप्त नहीं था।' बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में से करुण नायर को 4 में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 8 पारियों में एक अर्धशतक के साथ केवल 205 रन बनाए थे। सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी।
Created On :   27 Oct 2025 6:03 PM IST














