Yograj Singh controversial statement: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता का विवादित बयान, वायरल वीडियो में भिंडरांवाले को बताया संत

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता का विवादित बयान, वायरल वीडियो में भिंडरांवाले को बताया संत

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले को संत बता रहे हैं। वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि शस्त्र विद्या सीखें और अपने पास शस्त्र रखें क्योंकि आने वाला समय मुश्किल आने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुरुवाणी का पाठ करना शुरू करें, यही काम आएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो नांदेड़ महाराष्ट्र के एक गुरुद्वारे का बताया जा रहा है। योगराज सिंह वीडियो में संगत को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया।

क्या था पूरा बयान?

योगराज सिंह ने कहा, 'मैं एक छोटी सी बात करना चाहता हूं। संत जनरैल सिंह भिंडरांवाले के पास एक परिवार आया था। उन्होंने एक बात बोली थी कि मालिक, क्या आदेश है? संत जी ने कहा - ये बताओ कि आपके पास शस्त्र है? इस पर वह कहते हैं - महाराज, शस्त्र तो हमारे पास कोई नहीं। हम घर में 7 लोग हैं। घर में हमारी तीन माताएं हैं, बहनें और हमारे बुजुर्ग हैं और मैं हूं।'

Created On :   27 Oct 2025 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story