बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'बहुमत मिल गई तो भी वक्फ कानून क्यों नहीं हटा पाएंगे तेजस्वी', राजनीतिक विश्लेषक ने बताई वजह

बहुमत मिल गई तो भी वक्फ कानून क्यों नहीं हटा पाएंगे तेजस्वी, राजनीतिक विश्लेषक ने बताई वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वक्फ बिल वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। एक ओर भारतीजय जनता पार्टी तेजस्वी यादव पर हमलावर है तो दूसरी ओर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मुद्दे पर पूनावाला ने सोमवार (27 अक्टूबर) को अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव बहुमत हासिल कर भी लेते हैं तो भी वह वक्फ कानून को हटा नहीं पाएंगे। कानून को संसद ने पारित किया है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में मौजूद हर राजनीतिक दल से जुड़े 200 अमीर मुस्लिम परिवारों के पास वक्फ की जमीन है।

'वक्फ कानून हटा नहीं पाएंगे तेजस्वी'

तेजस्वी यादव के 'वक्फ बिल' वाले बयान पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। आप वक्फ कानून को नहीं हटा सकते। यह भारत की संसद द्वारा पारित एक केंद्रीय अधिनियम है। अगर आपको बहुमत मिल भी जाए और आप मुख्यमंत्री बन जाएं, और आप विधानसभा में कुछ संशोधन पारित कर दें, तब भी बिहार के राज्यपाल या भारत के राष्ट्रपति उस कानून पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। अगर आप वाकई मुसलमानों की परवाह करते हैं, तो उन्हें टिकटों में ज्यादा प्रतिनिधित्व दीजिए। वक्फ की जमीन कौन लेता है? सत्ता में मौजूद हर राजनीतिक दल से जुड़े 200 अमीर मुस्लिम परिवारों के पास वक्फ की जमीन है। यह मुसलमानों का मुद्दा नहीं है। मुसलमानों को हल्के में मत लीजिए।

क्या है विवाद?

आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने वक्फ को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार आती है तो वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

Created On :   27 Oct 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story