Bihar Chunav 2025: महागठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द, तेज प्रताप यादव के इस उम्मीदवार को दिया समर्थन

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के राजनीतिक गलियरों में सरगर्मी बढ़ी हुई हैं। इसी बीच, तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के लिए अच्छी खबर सामने आई है। महागठबंधन ने पहले चरण के चुनाव से पहले घोषणा की है कि वह एक विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव के प्रत्याशी का समर्थन करेगा।
जानकारी के मुताबिक, सुगौली विधानसभा सीट पर जनशक्ति जनता दल ने श्याम किशोर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट पर महागठबंधन ने चौधरी को अपना समर्थन देने की बात कही है।
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी मुखिया मुकेश सहनी के आदेश और महागठबंधन के सभी दलों से विचार विमर्श किया किया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव के प्रत्याशी को सुगौली विधानसभा सीट से समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बता दें कि श्याम किशोर केवट समुदाय से आते हैं।
महागठबंधन से मिलेगी हर संभव मदद
विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता ने आगे बताया कि तेज प्रताप यादव के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को अब महागठबंधन से पूरी तरह से समर्थन मिल गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को श्याम किशोर चौधरी का एकजुट होकर साथ देने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि श्याम किशोर चौधरी को भारी मतों से विजय होने के लिए महागठबंधन हर संभव मदद करने को तैयार है।
इस वजह से मिला समर्थन
महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के मुताबिक यह सीट विकासशील इंसान पार्टी को मिली थी। जहां पर उनके उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन तकनीकी गलती होने के कारण से पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन कैंसिल हो गया। इस वजह से महागठबंधन ने श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
Created On :   27 Oct 2025 7:04 PM IST












