बिहार विधानसभा चुनाव 2025: किसी एक पार्टी के लिए टिकाऊ नहीं है चेरिया-बरियारपुर विधानसभा सीट, कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद

किसी एक पार्टी के लिए टिकाऊ नहीं है चेरिया-बरियारपुर विधानसभा सीट, कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद
चेरिया-बरियारपुर में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है,16.74% मतदाता एससी और 10.90% मुस्लिम वोटर्स है। 2025 के विधानसभा चुनावों में चेरिया-बरियारपुर में कड़ा मुकाबला है। यह इलाका हर साल बाढ़ की मार झेलता है। उपजाऊ मिट्टी होने से कृषि विधानसभा क्षेत्र की मुख्य आजीविका है।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में चेरिया-बरियारपुर बेगूसराय जिले में आती है। 1977 में गठित हुई चेरिया-बरियारपुर में अब तक 11 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं ,चुनावी नतीजे यहां किसी एक पार्टी के पक्ष में टिकाऊ नहीं है, हर बार परिणाम बदलते रहे हैं। 1977 और 1985 में कांग्रेस , 1990 और 1995 में जनता दल, फरवरी और अक्टूबर 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), 2010 और 2015 में जेडीयू, 2000 व 2020 में आरजेडी ने जीत हासिल की।

1980 में सीपीआई ने यहां एकमात्र जीत दर्ज की थी। आरजेडी ने 2020 में चुनाव जीतकर दो दशक बाद शानदार वापसी की। आरजेडी ने जब भी इस सीट से जीत हासिल की है, भारी मतों से जीत प्राप्त की है। हारी भी है तो कम ही वोटों से , यानि 2005 के दोनों चुनावों में पांच सौ वोटों के अतंराल से हारी है। 2010 और 2015 में आरजेडी ने यहां से चुनाव नहीं लड़ा। 2010 और 2015 में आरजेडी के समर्थन से जेडीयू ने चुनाव जीता।

चेरिया-बरियारपुर में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है,16.74% मतदाता एससी और 10.90% मुस्लिम वोटर्स है। 2025 के विधानसभा चुनावों में चेरिया-बरियारपुर में कड़ा मुकाबला है। यह इलाका हर साल बाढ़ की मार झेलता है। उपजाऊ मिट्टी होने से कृषि विधानसभा क्षेत्र की मुख्य आजीविका है।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी।

Created On :   27 Oct 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story