बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'लोजपा नेता अरुण कुमार के काफिले पर हमला, ड्राइवर का फाड़ा सिर', चिराग पासवन ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

लोजपा नेता अरुण कुमार के काफिले पर हमला, ड्राइवर का फाड़ा सिर, चिराग पासवन ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार (27 अक्टूबर) को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आज लोजपा नेता अरुण कुमार के काफिले पर हमला हुआ। ड्राइवर का सिर तक फोड़ दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस हमले के पीछे विपक्ष का हाथ बताया है। पासवान ने मीडिया से बात करते हुए आरजेडी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल, खास कर आरजेडी की विचारधारा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा जाने की है। केंद्रीय मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी की।

लोजपा नेता के काफिले पर हमले का दावा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों, खासकर राजद, की विचारधारा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हथकंडे का इस्तेमाल करने की है। हमारी लड़ाई इसी मानसिकता के खिलाफ है। भक्तियारपुर के एनडीए उम्मीदवार, लोजपा नेता अरुण कुमार के काफिले पर आज विपक्षी दलों से जुड़े असामाजिक तत्वों ने हमला किया। यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि राजद सोचती है कि समाज के वंचित तबके के लोग केवल वोट देने के लिए अच्छे हैं, इन लोगों को समाज में उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए कि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

'हमारी सरकार कार्रवाई करेगी'

चिराग पासवान ने आगे कहा कि जब भी दलित या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति शक्तिशाली होने लगता है, तो ये लोग उसे किसी भी तरह से धमकाने की कोशिश करते हैं। चिराग पासवान, लोजपा और एनडीए ऐसे असामाजिक तत्वों से कभी बातचीत नहीं करेंगे। मेरी सरकार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। हम बिहार में कभी भी 'जंगल राज' की वापसी नहीं होने देंगे।

Created On :   27 Oct 2025 8:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story