बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस के अभेद किले में एनडीए लगा सकता है सेंध, बिक्रम सीट से पिछली बार के निर्वाचित कांग्रेस विधायक ने थाम लिया था बीजपी का दामन

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में बिक्रम विधानसभा क्षेत्र पटना जिले में आती है। 1957 में स्थापित बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें कांग्रेस ने 6 बार, सीपीआई ने 1980 से 1995 के बीच लगातार 4 बार, बीजेपी ने तीन बार, भारतीय क्रांति दल, जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी ने एक-एक बार जीत प्राप्त हुई।
2015 और 2020 में कांग्रेस ने लगातार दो बार यह सीट जीती, लेकिन बाद में कांग्रेस के निर्वाचित विधायक सिद्धार्थ सौरव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। 2005 और 2010 में बीजेपी की जीत हुई। बिक्रम क्षेत्र में करीब 21 फीसदी एससी, 5% मुस्लिम मतदाता थे।
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से स्थानीय लोगों को पलायन करना पड़ता है। सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति है। बिक्रम की प्रमुख भाषाएं मगही और भोजपुरी हैं, हिंदी भी व्यापक स्तर पर बोली जाती है। बिक्रम विधानसभा क्षेत्र की भूमि उपजाऊ होने के कारण कृषि के लिए अत्यंत उपयोगी है। यहां महिला और पुरूषों की साक्षरता दर में अंतर साफ दिखाई देता है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   26 Oct 2025 11:44 AM IST












