बिहार चुनाव 2025: 'महुआ में करवाऊंगा भारत-पाक क्रिकेट मैच..' तेज प्रताप यादव का बड़ा चुनावी ऐलान

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सूबे में सियासतदानों की ओर से चुनावी घोषणाएं तेज हो चुकी हैं। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने बड़े चुनावी वादे किए हैं।
यह भी पढ़े -आरजेडी में माता-पिता तो जेजेडी के पोस्टरों में उनकी तस्वीरें कैसे रह सकती हैं तेजप्रताप यादव
भारत-पाक क्रिकेट मैच कराएंगे
महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने विधानसभा क्षेत्र को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने यहां पहले मेडिकल कॉलेज दिया। अब जब हम यहां से जीतेंगे तो इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलवाएंगे। इसके साथ ही हम महुआ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे, जहां भारत और पाकिस्तान का मैच कराएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जननायक अभी हम नहीं बता सकते। जननायक तो लोहिया जी, कार्पूरी जी और लालू यादव जी हैं। क्यों वो अपने बलबूते नहीं बल्कि पिता लालू यादव के बलबूते हैं। जिस दिन वो अपने बलबूते हो जाएंगे। सबसे पहले हम उन्हें जननायक कहेंगे।
किसी से गठबंधन नहीं करूंगा
वहीं लालटेन युग के अंत के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालटेन युग का यदि अंत होगा तो वो लालटेन वाले ही कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अब आरजेडी का हिस्सा नहीं हूं। मुझे किसी पद का लालच नहीं है। यदि मुझे आरजेडी में कोई पद दिया भी गया तो मैं ठुकरा दूंगा। मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करुंगा।
बता दें कि राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।
Created On :   25 Oct 2025 7:17 PM IST












