बिहार विधानसभा चुनाव 2025: विकास की तलाश में हर बार बिहपुर के मतदाताओं की बदलती रही है चुनावी प्रवृत्ति ,महागठबंधन और एनडीए में कड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र भागलपुर जिले में आता है। नदियों के चलते यहां की भूमि खेती के लिए अत्यंत उपजाऊ है, कृषि आजीविका और अर्थव्यवस्था का मुख्य साधन है। 1951 में गठित बिहपुर विधानसभा क्षेत्र भागलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है।
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में 7.8 प्रतिशत एससी, 12.6 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है। बिहपुर पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है। कोई शहरी वोटर्स न होने के कारण इसे पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र माना जाता है। विकास की राह देख रहा बिहपुर विकास की तलाश में हर बार बिहपुर के मतदाताओं की चुनावी प्रवृत्ति बदलती रही है। जिससे वे भी बार-बार अपने प्रतिनिधि बदल रहे हैं।
1952 में कांग्रेस, 1957 में सीपीआई, 1962 में फिर कांग्रेस और 1967 में भारतीय जनसंघ ने जीत हासिल की, 1952 से अब तक हुए 17 विधानसभा चुनावों के परिणाम इस बात को बताते हैं, शुरुआती पांच चुनावों 1952 से लेकर 1969 तक में कोई भी पार्टी या नेता लगातार दो बार यहां नहीं जीता।
1969 से लगातार जीतने का एक नया रुझान शुरू हुआ, जब पार्टियाँ दो या तीन बार लगातार जीतने लगीं।1969, 1972 और 1977 में सीपीआई ने लगातार तीन बार जीत हासिल की, 1980 और 1985 में कांग्रेस,1990 और 1995 में जनता दल , आरजेडी ने 2000, फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 में लगातार तीन बार जीत दर्ज की। 2010 और 2020 में बीजेपी और 2015 में आरजेडी की जीत हुई। अब तक कांग्रेस, सीपीआई और आरजेडी ने चार-चार बार, बीजेपी ने तीन बार और जनता दल ने दो बार बिहपुर सीट जीती है। बिहपुर सीट पर किसी भी राजैनितक दल की जीत हो सकती है। महागठबंधन और एनडीए में यहां कड़ा मुकाबला होता है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   25 Oct 2025 12:46 PM IST












