बिहार विधानसभा चुनाव 2025: '100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो...', सिवान में अमित शाह ने लालू परिवार पर बोला तीखा हमला, कहा - ओसामा को जीतने नहीं देंगे

100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो..., सिवान में अमित शाह ने लालू परिवार पर बोला तीखा हमला, कहा -  ओसामा को जीतने नहीं देंगे

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियारी माहौल गरम है। राज्य में सियासी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार और जनसभाओं को संबोधित करके वोटर्स को अपनी ओर साध रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव के शासन काल पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने सिवान को लहूलूहान कर दिया था। उन्होंने एनडीए सरकार के कामों को गिनाया और कहा कि उनकी पार्टी ये चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रही है।

सिवान में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "बिहार में प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सबसे पहले मैं सिवान की जनता से संवाद करने आया हूं। 20-20 सालों तक लालू यादव और राबड़ी देवी के जंगलराज में शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं ये सब सिवान ने सहा है। सिवान की भूमि लहूलुहान हो गई, मगर सिवानवासियों ने झुकने का नाम नहीं लिया। लालू-राबड़ी के जंगलराज को समाप्त कर दिया।"

उन्होंने कहा, "शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से फिर से लालू यादव ने टिकट दिया है। मैं सिवान वालों से कहने आया हूं कि अब मोदी जी और नीतीश कुमार जी का राज है, सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो भी किसी का बाल भी बांका नहीं हो सकेगा। जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार जी की देन है। सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।"

लालू यादव के शासन काल पर साधा निशाना

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "आपने 20 वर्षों में विकास का कोई काम किया है तो सिवानवालों को बताइये। विकास नहीं किया मगर आपने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, रेलवे होटल घोटाला, बीपीएससी भर्ती में घोटाला किया और आय से अधिक संपत्ति के केस में भी फंसे। असली दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी जब लालू के बेटे का सुपडा साफ हो जाएगा। ओसाम को नहीं जितने देगें। शहाबुद्दीन के विचाराधारा को नहीं आने देगें।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठिए के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा, "राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। सिवानवालों मुझे बताइए, घुसपैठियों को बिहार से निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए? मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिए क्या? फिर से एक बार NDA सरकार बना दीजिए, एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर देश से बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।"

Created On :   24 Oct 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story