बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एससी बहुल बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र पर पिछली बार हम ने जीतकर बदले सियासी समीकरण

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र गया जिले में आता है। 1957 में गठित होने के बाद बराचट्टी में 1996, 2003 के उपचुनाव सहित 18 चुनाव हुए है। कांग्रेस और आरेजडी ने चार‑चार बार , समाजवादी विचारधारा की तीन अलग‑अलग पार्टियों ने एक‑एक बार, जनता दल और जेडीयू ने दो‑दो बार, जबकि जनता पार्टी, इंडियन पीपुल्स फ्रंट और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने एक‑एक बार जीत प्राप्त की है। 2020 के चुनाव में हम पार्टी की जीत हुई।
एससी आरक्षित बाराचट्टी विधानसभा सीट राजधानी पटना से करीब 150 किमी दूर है, ग्रैंड ट्रंक रोड की वजह से अच्छी सड़क कनेक्टिविटी है। लैंगिक असमानता से साक्षरता में भारी डिफरेंट है। पुरुष साक्षरता 55.06% जबकि महिला साक्षरता सिर्फ 39.75% है। अनुसूचित जाति आरक्षित बाराचट्टी सीट पर एससी की आबादी 36 फीसदी है, जबकि 11% मुस्लिम मतदाता हैं। एससी में चमार सबसे अधिक उसके बाद दुसाध और मुसहर प्रमुख है। आप अंदाज लगा सकते है कि आजादी के इतने सालों बाद भी मुसहर जाति के लोगों को चूहां खाना पड़ता है। विकास यहां से कोसों दूर है। आर्थिक तंगी के चलते कई परिवार बच्चों को शिक्षा देने के बजाय काम पर लगा देते है। ऐसा करके परिवार रोजमर्रा की आमदनी जुटाना शिक्षा से ज्यादा जरूरी समझते है।
कोविड‑19 दौरान में शुरू हुई केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना ने मुसहर समुदाय के वोट बीजेपी के समर्थन में आए है, 2025 के विधानसभा चुनाव मुसहर मतदाता निर्णायक भूमिक में हो सकते है। बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   24 Oct 2025 2:02 PM IST












