बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजस्वी के CM फेस बनते ही गरमाई सियासत, पक्ष-विपक्ष आमने सामने, सवालों के घेरे में NDA
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सीएम फेस घोषित किए जाने के बाद बिहार में सियासी तूफान देखने को मिल रहा है। महागठबंधन और सत्ताधारी गठबंधन एनडीए एक दूसरे पर हमलावर हैं। एक ओर एनडीए कह रही है कि महागठबंधन के अंदर कुछ ठीक नहीं है, तो दूसरी ओर विपक्ष भी एनडीए पर सवालों की बौछार कर रहा है। सत्ताधारी गठबंधन के सामने जो सबसे अहम सवाल आ कर खड़ा हो गया है वह यह है कि नीतीश कुमार को सीएम फेस क्यों नहीं बनाया गया है?
यह भी पढ़े -ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र हरलाखी में बीजेपी को जीत की तलाश, कांग्रेस -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 6-6 बार जीत दर्ज कर चुके है
एनडीए का प्रहार
तेजस्वी यादव के महागठबंधन का CM चेहरा और मुकेश सहनी के डिप्टी CM चेहरा होने पर, BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे सिर्फ मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानते हैं लेकिन वे उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए कुछ नहीं करते। PM मोदी, बिहार के CM नीतीश कुमार ने मुसलमानों को फायदे पहुंचाए हैं। महागठबंधन में इतनी अंदरूनी कलह है कि RJD नेता तेजस्वी यादव को खुद को महागठबंधन का CM चेहरा घोषित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है।
यह भी पढ़े -बिहार की राजनीति का एक दिलचस्प मंच बने बरारी में हर चुनाव एक नया मोड़ लाता है,विकास बनता है चुनावी मुद्दा
महागठबंधन के सवाल
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और इसकी पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि अमित शाह ने की है। एनडीए लगातार 20 साल से सत्ता में है। आपने हमेशा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है। इस बार आप नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रहे हैं? चुनाव के बाद ये लोग जेडी(यू) को भी खत्म कर देंगे। पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र
तेजस्वी यादव का कहना है कि एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री फेस घोषित नहीं किया है। वह उन्हें सीएम नहीं बनाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो इसके लिए देवेंद्र फडणवीस को आगे कर दिया गया।
Created On :   24 Oct 2025 3:46 PM IST












