Jammu Kashmir Rajya Sabha Election Result 2025: जम्मू-कश्मीर में हुआ राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित , 4 में से 3 पर NC, 1 सीट पर BJP की हुई जीत

जम्मू-कश्मीर में हुआ राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित , 4 में से 3 पर NC, 1 सीट पर BJP की हुई जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। राज्यसभा की 4 सीटों में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 1 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार सतपाल शर्मा की जीत हुई है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, जी एस ओबेरॉय उर्फ शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचूल ने जीत हासिल की है। सज्जाद को 57 वोट हासिल हुए हैं। वहीं, चौधरी मोहम्मद रमजान का सीधा मुकाबला बीजेपी के अली मोहममद मीर से था। जबकि, सज्जाद किचलू की टक्कर बीजेपी के राकेश महाजन से थी। गौरतलब है कि शम्मी ऑबेरॉय जम्मू कश्मीर से राज्यसभा जाने वाले पहले सिख नेता होंगे। वहीं, राज्यसभा चुनाव में 4 क्रॉस वोटिंग हुई थी।

जम्मू कश्मीर में राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित

बता दें, 5 अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त होने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद यह पहला राज्यसभा चुनाव है। बता दें, जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव तीन अधिसूचनाओं में विभाजित हैं। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीट के लिए 3 अधिसूचनाएं जारी की थीं। इनमें से 2 सीट पर अलग-अलग चुनाव कराये गए थे। वहीं, अन्य 2 सीट के लिए एक ही अधिसूचना के तहत चुनाव हुए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय और अपने युवा राज्य प्रवक्ता इमरान नबी डार को बीजेपी के सतपाल शर्मा के खिलाफ मैदान में उतारा। जी एस ओबेरॉय को शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है।

एनसी को पीडीपी और कांग्रेस ने किया समर्थन

नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने गुरुवार को अपने-अपने विधायकों को सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने के लिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तीन-लाइन के व्हिप जारी की। पीडीपी और कांग्रेस दोनों ने सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

बता दें, जम्मू कश्मीर विधानसभा में कुल 88 विधायक हैं। इनमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अगुवाई वाले गठबंधन और पीडीपी को मिलकार 57 विधायक हैं। वहीं, 28 विधायकों वाली बीजेपी ने तीसरी अधिसूचना में रणनीतिक रूप से अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख सत शर्मा को नामित किया

Created On :   24 Oct 2025 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story