बिहार विधानसभा चुनाव 2025: RJD से तेज प्रताप यादव अब भी है खफा, कहा - पार्टी में वापसी से बेहतर है मौत चुनूंगा, तेजस्वी यादव के CM फेस को लेकर कही ये बड़ी बात

RJD से तेज प्रताप यादव अब भी है खफा, कहा - पार्टी में वापसी से बेहतर है मौत चुनूंगा, तेजस्वी यादव के CM फेस को लेकर कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस बीच बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल में अपनी वापसी पर तीखा प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ करते हुए कहा है कि वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में लौटने से बेहतर मौत को चुनेंगे। बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव के पित और आरजेडी चीफ लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने खुद की 'जनशक्ति जनता दल' जेजेडी पार्टी बनाई है। इसके बाद अब उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर गई है। बात दें, तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2015 में उन्होंने यहां से पहली बार जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़े -सत्ता के लिए भूखा महागठबंधन, अशोक गहलोत चुनावी रणनीतिकार के रूप में विफल मदन राठौड़

तेज प्रताप यादव ने आरजेडी में वापसी को लेकर दी प्रतिक्रिया

महुआ विधासभा क्षेत्र में शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) से सीएम फेस तेजस्वी यादव को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी दी थी। उन्होंने कहा था, "सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो।"

इसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैं आरजेडी में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सर्वोपरि है।" उन्होंने दावा किया, "मेरे लिए सबसे बड़ी बात जनता की सेवा करना है। मैं ईमानदारी से ऐसा करता हूं और लोग मुझसे प्यार व भरोसा करते हैं।"

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपनी दिवंगत दादी मरिचिया देवी की तस्वीर लगाई थी। इस पर उन्होंने कहा, "बिलकुल, उन्हीं के आशीर्वाद से मेरे पिता राजनीति में आगे बढ़े थे।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने माता-पिता से भी आशीर्वाद लिया है, तो उन्होंने कहा, "काफी समय से हमारी बात नहीं हुई है, लेकिन मैं जानता हूं कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है।"

तेजस्वी यादव के सीएम फेस बनने पर कही ये बात

तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी के साथ पुराने रिश्ते को याद करते हुए कहा, "वह मेरा छोटा भाई है। उस पर मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। मैं उस पर सुदर्शन चक्र नहीं चला सकता।’’ तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने पर उन्होंने कहा, "राजनीति में तरह-तरह की घोषणाएं होती रहती हैं, लेकिन सत्ता वही पाता है जिसे जनता का आशीर्वाद मिलता है।"

हालांकि उन्होंने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भी आड़े हाथों लिया और कहा, "लोग अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नापाक साजिशों में नहीं आने वाले हैं।"

अपनी नयी पार्टी जेजेडी के चुनाव चिन्ह का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, "कुछ भी अलग नहीं है। महुआ की जनता मेरा परिवार है। मैं अब अपनी पार्टी के तहत चुनाव लड़ रहा हूं, जिसका चुनाव चिन्ह 'ब्लैकबोर्ड' है।" उन्होंने अपने साथ मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी को अपनी आंखों से देखा है। इससे बड़ी प्रेरणा मुझे क्या चाहिए?"

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर टिप्पणी करते हुए तेजप्रताप ने कहा, "वह मूल रूप से व्यापारी हैं। वे संसाधन जुटाकर पार्टियों का प्रचार अभियान चलाते हैं। वही काम वे अब भी कर रहे हैं।"

Created On :   25 Oct 2025 2:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story