बिहार चुनाव: 'तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए', आरजेडी के जननायक वाले पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार

तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए, आरजेडी के जननायक वाले पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पटना स्थित कार्यालय के बाहर लगे 'बिहार का नायक' पोस्टर ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नायक के रूप में पेश किया गया। इस पर भाजपा ने तंज कसा है। पार्टी नेता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी पहले आईने में अपनी शक्ल देखें, नायक बनने चले हैं।

अभी बिहार के दिन इतने नहीं ढले

मीडिया से बातचीत में अजय आलोक ने कहा, बिहार के दिन अभी इतने नहीं ढले हैं। यह वही पावन धरती है, जहां से जननायक जय प्रकाश नारायण ने उदय होकर पूरे देश में क्रांति की लहर फैलाई और इंदिरा गांधी को सत्ता से हटाया। यह वही बिहार है, जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक न्याय की नींव रखी और नए आरक्षण मॉडल के साथ राज्य का नक्शा बदल दिया, लेकिन अब उसी धरती पर एक भ्रष्ट परिवार के बेटे को, जिसे बिहार के विकास की जरा भी परवाह नहीं, उसे 'बिहार का नायक' बनाकर पेश किया जा रहा है।

तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए

भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह के पोस्टर लगवाने से पहले तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए। पटना में राजद कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ 'बिहार का नायक' लिखा गया है। यह पोस्टर उस वक्त लगाया गया है जब महागठबंधन की ओर से तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है।

भाजपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से तंज कसा। उन्होंने लिखा कि जयप्रकाश हुए, लोकनायक कर्पूरी हुए जननायक और अब नौवां फेल बने नायक। क्या किस्मत है बिहार की।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी।

Created On :   25 Oct 2025 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story