Jammu Kashmir Politics: क्या राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने NC से किया था संपर्क? फारूक अब्दुल्ला के दावे से सियासी हलचल तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की जीत के बाद फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा दावा किया है। जिसके बाद जम्मू कश्मीर के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने शनिवार को श्रीनगर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पार्टी से संपर्क किया था और सीटों के बंटवारे का प्रस्ताव दिया था, जिसे नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ठुकरा दिया था
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव 2025 भाजपा का अभेद्य किला है पटना साहिब, विरोधी दलों के सामने जीत कितनी चुनौती?
जम्मू कश्मीर राज्यसभा चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने किया दावा
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी चाहती थी कि एनसी सीट बंटवारे के बदले चुनाव न लड़े। अब्दुल्ला ने कहा, "वे हमारे पास आए और कहा चुनाव में मत आओ, हमें सीटें दे दो और एक सीट ले लो। लेकिन हमने मना कर दिया। हम मैदान में उतरे और चुनाव लड़ा।"
मालूम हो कि, जम्मू कश्मीर राज्यसभा चुनाव की 4 में से 3 सीटों पर एनसी और 1 सीट पर बीजेपी की जीत हुई है। वहीं, बीजेपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है। यह चुनाव जबददस्त राजनीतिक सियासी दांव पेच और बदलते गठबंधन के बीच हुआ है।
राज्यसभा में एनसी की जीत के समर्थन के लिए फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और निर्दलीय विधायकों को धन्यवाद दिया है। अब्दुल्ला ने कहा कि यह उनके समर्थन के कारण ही हम तीन सीटें जीत पाए। उन्होंने कहा, "मैं महबूबा मुफ्ती की पार्टी, कांग्रेस और लंगेट और शोपियां के निर्दलीय विधायकों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे।"
यह भी पढ़े -सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से देखा जेवर एयरपोर्ट, अधिकारियों को दिए निर्देश- 'उद्घाटन से पहले हर काम पूरा हो'
चौथी सीट हारने पर कही ये बात
वहीं, जब फारूक अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या चौथी सीट गलत कैलकुलेशन या तैयारी की कमी के कारण हारी गई, तो अब्दुल्ला ने इस दावे को 'प्रचार' कहकर खारिज कर दिया। उन्होंने पूछा कि अगर हमने तैयारी नहीं की होती, तो हमें 27 वोट कैसे मिलते? उन्होंने एनसी और दूसरी पार्टियों के बीच किसी भी 'फिक्स्ड मैच' की अटकलों को भी खारिज कर दिया।
एनसी चीफ ने आगे कहा, "आरोप तो हमेशा लगते रहे हैं, पैगंबरों पर भी लगे हैं। हम आम लोग हैं। हमें ऐसी बातों का सामना करना पड़ेगा।" अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि एनसी के तीन नए चुने गए राज्यसभा सदस्य ऊपरी सदन में जम्मू-कश्मीर की आवाज उठाएंगे।
उन्होंने कहा, "आप देखेंगे कि वे कौन से मुद्दे उठाते हैं," और कहा कि पार्टी केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पार्टी ने शनिवार को राज्यसभा चुनावों में सपोर्ट देने के लिए कांग्रेस और पीडीपी का शुक्रिया अदा किया, जबकि कुछ इंडिपेंडेंट विधायकों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं जिन्होंने बीजेपी को सपोर्ट किया है।
Created On :   25 Oct 2025 6:22 PM IST












