बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'तेजस्वी से CM बनते ही खत्म होगा वक्फ कानून', आरजेडी MLC का बड़ा बयान, बीजेपी ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं। इस बीच आरजेडी के एमएलसी कारी शोएब ने भरे मंच से ऐसा बयान दिया है जिससे राज्य की सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो वक्फ कानून को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह बयान शनिवार (25 नवंबर) को खगड़िया जिले के गोगरी में तेजस्वी यादव की जनसभा क दौरान मंच से दिया। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े -तेजस्वी के 'बिहार का नायक' पोस्टर पर अजय आलोक ने कसा तंज, बोले-पहले आईने में अपनी शक्ल देखें
क्या बोले शोएब?
कारी शोएब ने यह बयान जिस समय दिया उस तेजस्वी यादव और राजद के कई सीनियर लीडर भी मंच पर ही मौजूद थे। राजद एमएलसी ने अपने भाषण में कहा, “जो लोग वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं, उनका इलाज करना है। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो हम वक्फ कानून खत्म कर देंगे।”
वायरल वीडियो में कारी शोएब कहते दिख रहे हैं, "साथियों तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाइए। हमारे बड़े भाई संजीव कुमार को आप जब विधायक बनाएंगे तो वो विधायक नहीं, तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे। मैं समाज के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के बहकावे में न आए। जिन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया, उनका इलाज करना है। जेडीयू-लोजपा ये सब विरोधी हैं। बिहार और देश को बचाने के लिए इस लानटेन छाप को यहां जिताइए। तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे. सारे बिल फाड़ के फेंक दिए जाएंगे। चाहे वो वक्फ बिल हो या कोई बिल हो। यहां सिर्फ इंसानियत की सरकार होगी,मोहब्बत की सरकार होगी। प्यार और भाईचारे की सरकार होगी।"
उनके इस बयान पर जहां कुछ लोगों ने तालियां बजाईं तो वहीं कुछ लोग असहज दिखाई दिए। वहीं तेजस्वी यादव जब भाषण देने आए तो उन्होंने इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की।
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं कारी के बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है। सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के सबसे बड़े दल बीजेपी ने इसे लेकर आरजेडी और महागठबंधन पर निशाना साधा है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि आरजेडी के मंच से ऐलान- अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून खत्म करेंगे। कानून तो रहेगा लेकिन जमीनों पर डाका डालने का इरादा साफ है। यही तो है आरजेडी का जंगलराज।
Created On :   25 Oct 2025 8:06 PM IST












