बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चैनपुर की जनता कभी किसी एक राजनीतिक दल के वफादार नहीं रही, पार्टी से अधिक प्राथमिकता प्रत्याशी की लोकप्रियता को दी जाती है

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में चैनपुर विधानसभा सीट कैमूर जिले में आती है। 1951 में स्थापित चैनपुर विधानसभा क्षेत्र यह क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण है। चैनपुर के मतदाता कभी किसी एक राजनीतिक दल के वफादार नहीं रहे है। यहां वामपंथी और जेडीयू को छोड़कर हर विचारधारा की पार्टी को जीत नसीब हुई है। यहां प्रत्याशी की लोकप्रियता को पार्टी से अधिक प्राथमिकता दी जाती है।
चैनपुर में कोई शहरी केंद्र नहीं है, साक्षरता दर और लैंगिक असमानता यहां अधिक दिखाई देती है। 21 प्रतिशत एससी, 9.38 प्रतिशत एसटी ,14.52 प्रतिशत मुसलमान मतदाता हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों में अंदरूनी संघर्ष देखा जा रहा है। बगावती उम्मीदवार यहां अपने अपन दल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   26 Oct 2025 12:10 PM IST












