बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर पहुंच गए हैं', JDU-BJP पर भड़के तेजस्वी यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने रविवार (26 अक्टूबर) को जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर पहुंच गए हैं। लोग BJP को समझ गए हैं।
यह भी पढ़े -'विपक्ष ने सरकार के 113 किमी लंबे कॉरिडोर और शहर में...' डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी सांसदों पर साधा निशाना
तेजस्वी का निशाना
महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों ने उन्हें (BJP) 20 साल दिए; हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं, और मुझे लोगों पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर एक नया बिहार बनाने के लिए काम करेगा। पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य गांव के प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े -ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र हरलाखी में बीजेपी को जीत की तलाश, कांग्रेस -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 6-6 बार जीत दर्ज कर चुके है
बीजेपी पर प्रहार
तेजस्वी यादव ने कहा कि कैंपेन शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेताब है। हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा साथ देने आ रहे हैं। लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर पहुंच गए हैं। लोग BJP को समझ गए हैं।
यह भी पढ़े -लालू यादव जब रेलमंत्री थे तब छठ के समय 178 विशेष ट्रेनें चलाई थीं, आज 12,075 ट्रेनें चल रही हैं सम्राट चौधरी
Created On :   26 Oct 2025 11:11 AM IST












