बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'NDA क्यों नहीं कर रही CM फेस की घोषणा? नीतीश का नाम रखने की हिम्मत नहीं?', सीएम फेस पर घमासान जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य का सियासी पारा हाई है। एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे पर हमलावर हैं। एक तरफ विपक्षी गठबंधन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित कर दिया तो दूसरी ओर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने अब तक किसी का नाम आगे नहीं किया है। ऐसे में महागठबंधन, एनडीए पर लगातार सवालों की बौछार करने से पीछे नहीं हट रहा है। कांग्रेस सांसद प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार (26 अक्टूबर) को करारा निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए के पास यह कहने की ताकत नहीं है कि नीतीश कुमार उनके सीएम फेस होंगे।
यह भी पढ़े -कांग्रेस के अभेद किले में एनडीए लगा सकता है सेंध, बिक्रम सीट से पिछली बार के निर्वाचित कांग्रेस विधायक ने थाम लिया था बीजपी का दामन
सीएम फेस पर घमासान
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वे (NDA) हार से डरे हुए हैं, वे हम पर सवाल उठाने वाले कौन होते हैं? हमने अपने CM उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। उनमें यह कहने की हिम्मत नहीं है कि उनके CM उम्मीदवार नीतीश कुमार होंगे। उनका एजेंडा क्या है? इस समय राज्य में पूरी तरह से जंगल राज चल रहा है।
#WATCH | Patna, Bihar: Congress MP KC Venugopal says, "They (NDA) are scared of defeat, who are they to raise questions on us? We have announced the name of our CM candidate, but they couldn't do it. They do not have the courage to say that their CM candidate will be Nitish… pic.twitter.com/gojbeUBR8H
— ANI (@ANI) October 26, 2025
आरजेडी ने लगाई रट
आरजेडी यह कहने से बाज नहीं आ रही है कि नीतीश कुमार के साथ एनडीए में अन्याय हो रहा है। हाल ही में, महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी तेजस्वी यादव ने यही बात दोहराई। विपक्ष का मानना है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे के साथ जो किया वैसा ही हाल नीतीश कुमार का भी होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन ने कहा था कि बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा था। लेकिन जीत हासिल करने के बाद जब बात सीएम बनाने की आई तो देवेंद्र फडणवीस को चुना गया। विपक्ष का मानना है कि बीजेपी, जेडीयू को रास्ते से हटाना चाहती है।
Created On :   26 Oct 2025 1:26 PM IST













