बिहार विधानसभा चुनाव 2025: ब्रहमपुर सीट आरजेडी का गढ़, पिछले छह में से जीते पांच चुनाव, 2010 में बीजेपी लगा चुकी सेंध

ब्रहमपुर सीट आरजेडी का गढ़, पिछले छह में से जीते पांच चुनाव, 2010 में बीजेपी लगा चुकी सेंध
1951 में स्थापित यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रही है और अब तक 17 बार चुनाव हो चुके हैं। कांग्रेस और आरजेडी को 5-5 बार , निर्दलीय और बीजेपी को 2-2 बार, लोकतांत्रिक कांग्रेस, जनता पार्टी, व जनता दल को 1-1 बार जीत मिली है। 2000 से ब्रहमपुर सीट आरजेडी का गढ़ बन गई है, जिसने पिछले छह में से पांच चुनाव जीते हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में ब्रहमपुर विधानसभा क्षेत्र वक्सर जिले में आता है। धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से ब्रहमपुर अधिक महत्व रखती है। ब्रहमपुर पूरी तरह ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है, यहां कोई शहरी आबादी नहीं है।

1951 में स्थापित यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रही है और अब तक 17 बार चुनाव हो चुके हैं। कांग्रेस और आरजेडी को 5-5 बार , निर्दलीय और बीजेपी को 2-2 बार, लोकतांत्रिक कांग्रेस, जनता पार्टी, व जनता दल को 1-1 बार जीत मिली है। 2000 से ब्रहमपुर सीट आरजेडी का गढ़ बन गई है, जिसने पिछले छह में से पांच चुनाव जीते हैं।

2010 में बीजेपी ने आरजेडी के इस किले को भेदा था, लेकिन उसके बाद वह खुद इस सीट पर 2020 में चुनाव भी नहीं लड़ी, और इसे अपने सहयोगी वीआईपी को सौंप दिया। अब वीआईपी महागठबंधन में है, जबकि एलजेपीआर एनडीए में है, ऐसे में यहां के राजनीति समीकरण बदले बदले से नजर आ रहे है। 11.95% अनुसूचित जाति ,2.34% अनुसूचित जनजाति और 4.4% मुस्लिम वोटर्स हैं। ब्रहमपुर सीट पर यादव मतदाता करीब 26% हैं, जो आरजेडी की बढ़त का एक मुख्य कारण हैं। नई रणनीति, मजबूत प्रत्याशी के साथ पूरी ताकत झोंकने के बाद ही एनडीए को यहां से जीत प्राप्त हो सकती है। कठिन जरूर है लेकिन असंभव नहीं।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

Created On :   26 Oct 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story