Pakistan–Afghanistan War: 'बहुत जल्दी खत्म करवा दूंगा पाक-अफगानिस्तान तनाव', ट्रंप का एक और बड़ा दावा

बहुत जल्दी खत्म करवा दूंगा पाक-अफगानिस्तान तनाव, ट्रंप का एक और बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव को खत्म कर सकते हैं। ट्रंप ने यह बात मलेशिया में आयोजित कंबोडिया–थाईलैंड शांति समझौते के हस्ताक्षर समारोह के दौरान कही।

'हमने 8 युद्ध खत्म कराए'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, मेरी सरकार ने सिर्फ आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म किए हैं। हम हर महीने एक युद्ध खत्म कर रहे हैं। अब सिर्फ एक बचा है - पाकिस्तान और अफगानिस्तान का विवाद - लेकिन मैं उसे भी बहुत जल्दी सुलझा लूंगा।'

अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच हाल ही कई झड़पें हुई हैं। लेकिन दोनों मुल्कों के शीर्ष नेताओं को अच्छे से जानते हैं, उन्हें भरोसा है कि वे उनकी बात मानेंगे और मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।

'बाकियों ने युद्ध शुरु कराए और हमने खत्म'

ट्रंप ने आखिर में कहा कि उनकी सरकार ने जो किया है वैसा अमेरिका के कोई अन्य राष्ट्रपति नहीं कर सका। बाकियों ने युद्ध शुरू कराए, जबकि हमने खत्म। यही अंतर है।

बता दें कि हाल के समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा जिसे डूरंड लाइन कहा जाता है, वहां झड़पें बढ़ी हैं। दरअसल, 19वीं शताब्दी में अंग्रेजी हूकूमत ने ब्रिटिश भारत और अफगानिस्तान के बीच 2611 किमी लंबी बॉर्डर तय की थी। इस बॉर्डर को अफगानिस्तान की तरफ से कभी औपचारिक मान्यता नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और फाइटर जेट्स से हमले किए। वहीं तालिबान लड़ाकों ने भी पाकिस्तान की कई चौकियों पर हमला करके उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

Created On :   26 Oct 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story