Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण में किन तीन सीटों पर उतरेंगे सबसे कम उम्मीदवार, जानें?

बिहार चुनाव के पहले चरण में किन तीन सीटों पर उतरेंगे सबसे कम उम्मीदवार, जानें?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्माई हुई है। सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है। इस बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार के लिए भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। बिहार में पहले चरण की तीन विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिस पर सबसे कम 5-5 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इन तीनों सीटों पर कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार भी नहीं उतरा है। उन सीटों में परबत्ता, अलौली और भोरे सीट शामिल हैं।

परबत्ता पर जेडीयू का दबदबा

बता दें, खगड़िया जनपद की परबत्ता सीट पर जेडीयू का ही दबदबा रहा है। इस बार ये सीट चिराग पासवान को मिली है। इस सीट के विधायक संजीव कुमार रहे हैं और इस बार वे आरजेडी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस सीट पर सिर्फ पांच उम्मीदवार हैं और निर्दलीय उम्मीदवार एक भी नहीं है। इसमें एलजेपी(आर) के बाबू लाल शौर्य, आरजेडी नेता संजीव कुमार, जेएसपी नेता विनय के वरुण, बीएसपी रॉबिन स्मिथ और आरजेपी से नरेश प्रसाद सिंह मैदान में उतरे हैं।

अलौली में कौन से उम्मीदवार उतरे?

अलौली सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित विधानसभा सीट है। इस सीट पर कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार भी नहीं है। इस बार आरजेडी और कुश्वाहा की पार्टी के बीच मुकाबला होने वाला है। इस सीट पर आरजेडी से रामवृक्ष सदा, जेडीयू से रामचंद्र सदा, आरएलजेपी से यशराज पासवान, जेएसपी से अभिशंक कुमार और बीएसपी से दशरथ राम को मौका दिया गया है।

भोरे सीट से उतरे 5 उम्मीदवार

गोपालगंज की भोरे सीट की बात करें तो, इस सीट से भी 5 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे। भोरे भी अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। यहां से भी कोई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में नहीं है। इस सीट पर जेडीयू से सुनील कुमार, सीपीआई(एमएल)एल से धनंजय, जेएसपी से प्रीति किन्नर, आप से धर्मेंद्र कुमार और बीएसपी से सुरेंद्र कुमार राम पर भरोसा जताया गया है।

Created On :   26 Oct 2025 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story