India-China Flight: रिश्तों को नए सिरे से शुरू करने के लिए दोनों देश हुए तैयार, भारत और चीन के बीच अब 5 साल बाद शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन के रिश्ते फिर से रनवे पर दौड़ते हुए नजर आएंगे। भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स की शुरुआत होने जा रही है। 26 अक्टूबर की रात 10 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो की फ्लाइट 6E1703 ग्वांगझोउ के लिए टेकऑफ करेगी। इसके अलावा, 9 नवंबर से दिल्ली-ग्वांगझोउ रूट भी शुरू किया जाएगा। ये कदम पांच साल बाद ही दोनों देशों के बीच एयर कनेक्टिविटी की फॉर्मल वापसी होगी। आज रात को जो टेकऑफ होने वाला वो सिर्फ और सिर्फ एक सफर नहीं बल्कि नई कूटनीतिक शुरुआत भी है।
यह भी पढ़े -कंबोडिया और थाईलैंड में वर्षों से चल रहा सैन्य गतिरोध खत्म, ट्रंप की मौजूदगी में हुआ शांति समझौता
पीएम मोदी ने पहले ही दी थी जानकारी
बता दें, 31 अगस्त को त्येनजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने ये संदेश दिया था कि चीन और भारत के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स को लेकर बातचीत चल रही है। दोनों देशों के बीच जून 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प के बाद दरार आ गई थी। लेकिन अब दरार धीरे-धीरे भर रही है और कुछ समय पहले ही कैलाश मानसरोवर की यात्रा वापस से शुरू की थी और अब डायरेक्ट फ्लाइट्स भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े -विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी जारी रखी, यूएस डील से सेंटीमेंट को मिलेगा बूस्ट
डायरेक्ट फ्लाइट्स से किन लोगों को होगा फायदा?
भारत-चीन फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों, व्यापारियों के साथ छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। बिजनेस डेलीगेशंस को सीधा रास्ता मिलेगा और चीन जाने वाले इंडियन स्टूडेंट्स का समय और पैसा बचेगा। साथ ही कैलाश मानसरोवर की यात्रा में भी आराम रहेगा। इसके अलावा, ट्रे़डिंग में भी भारी फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं, अगर रिस्पॉन्स अच्छा मिलेगा तो देश के अन्य अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर भी चीन की फ्लाइट का इंतजाम किया जाएगा।
Created On :   26 Oct 2025 4:50 PM IST












