UP News: सलमान खान को आतंकी घोषित करने पर पाकिस्तान को सपा सांसद नदवी ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'पाकिस्तान कौन होता है, उसे..'

सलमान खान को आतंकी घोषित करने पर पाकिस्तान को सपा सांसद नदवी ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- पाकिस्तान कौन होता है, उसे..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। बता दें, सलमान खान ने सऊदी अरब में बलूचिस्तान को एक अलग देश बता दिया था और इसके बाद से ही बवाल शुरू हुआ है। सलमान खान को आतंकवादी घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है गकि, पाकिस्तान की इस घटिया हरकत को भारत की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। सलमान खान को ही नहीं बल्कि अगर भारत के किसी भी नागरिक को आतंकवादी बताया जाएगा तो ये भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मोहिबुल्ला नदवी का क्या है कहना?

मोहिबुल्ला नदवी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि, पाकिस्तान कौन होता है, उसको ये अधिकार किसने दिया है? पाकिस्तान के कहने से कोई इतने बड़े अभिनेता को आतंकवादी नहीं मान लेगा। पाकिस्तान में तो लोकतंत्र ही नहीं, वे किसी दिन अपने ही नागरिकों को आतंकवादी करार ना दे दें।

मोहिबुल्ला ने आगे कहा कि, उनके तो खुद के प्रधानमंत्री जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की किसी बात से हम प्रभावित नहीं हो सकते हैं, वहां तो कानून का राज है ही नहीं। पाकिस्तान जिन चीजों के लिए बना था आज तक उसे हासिल नहीं कर पाया है।

बिहार चुनाव पर क्या बोले नदवी?

बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मुख्यमंत्री मुद्दे पर नदवी ने कहा कि, बीजेपी के एनडीए गठबंधन के नेता बिहार के वोटर्स को भटकाने के लिए ही इस तरह की बातें कर रहे हैं। मुसलमानों के मुद्दे किसी भी प्रदेश के मुद्दों से अलग नहीं हैं। सभी लोगों के समान अधिकार हैं और उनका ख्याल बिल्कुल रखा जाना चाहिए।

Created On :   26 Oct 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story