बिहार चुनाव 2025: 'वक्फ कानून पर लोगों को गुमराह कर रही RJD ', मनोज तिवारी का तीखा हमला, तेजस्वी को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके पास 56 इंच की जीभ है, तो हमारे पास 56 इंच का सीना है। चुनाव है तो कुछ भी बोल रहे है, भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता एनडीए के साथ एकजुट है और बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनाने जा रही है।
यह भी पढ़े -तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा - 'सरकार बनने पर वक्फ बिल को कूड़े में फेंकेगे', नीतीश कुमार को पलटीमार बताया
लोगों को गुमराह कर ही आरजेडी
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद पहले से ही लोगों को गुमराह कर रही है। क्या वक्फ बोर्ड बिल बिहार विधानसभा में पास होता है? नहीं, यह संसद में पास हुआ है और वहां इसे भारी बहुमत से मंजूरी मिली है। अगर वे इस बारे में झूठ फैला रहे हैं, तो यह उनका अपना धोखा है। बिहार विधानसभा के कामकाज की बात करें। जब आप सरकार में थे, तब अपराधियों का राज था। आज भी वे शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं, जो बिहार का दुश्मन है। यह बच्चा-बच्चा जानता है।
यह भी पढ़े -तेजस्वी-राहुल पर अमित मालवीय का तंज, कहा- संविधान बचाने की बात करने वाले रच रहे हैं साजिश
उनकी पहचान जंगलराज वाली
मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास 56 इंच की जीभ है, हमारे पास 56 इंच का सीना है। जितना बोलना है, बोलते रहें। उनकी पहचान जंगलराज की है, नौकरी के बदले जमीन लेने की है और बिहार को लूटने की है। यह पूरी दुनिया जानती है। उनके भाई तेज प्रताप ने भी इस ओर इशारा किया है। तेजस्वी यादव तेज प्रताप जो उनके बड़े भाई हैं, उसे नहीं संभाल पाए और बिहार की बात करते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन बिहार अब बदल रहा है। एनडीए बड़े-बड़े पुल, हाईवे, एम्स, एयरपोर्ट, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए रोजगार योजनाएं और भविष्य की सोच के साथ काम कर रहा है।
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन के झूठे दावों में नहीं आने वाली है। बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास करने वाली एनडीए सरकार बनाने जा रही है।
Created On :   26 Oct 2025 3:53 PM IST












