तेजस्वी-राहुल पर अमित मालवीय का तंज, कहा- संविधान बचाने की बात करने वाले रच रहे हैं साजिश
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी अभियान जोर-शोर से चल रहा है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार धुआंधार चुनावी सभाएं कर रहे हैं, जिनमें भारी भीड़ उमड़ रही है।
इस बीच, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग संविधान बचाने की बात करते हैं, वे अब संविधान बदलने की साजिश रच रहे हैं।
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें राजद के एमएलसी कारी शोएब यह कहते नजर आ रहे हैं कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो वक्फ कानून को फाड़कर फेंक दिया जाएगा। मालवीय ने इस बयान को आधार बनाकर राजद पर संविधान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।
अमिल मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''खगड़िया में राजद के एमएलसी कारी शोएब ने ऐलान किया कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो वे संविधान बदल देंगे और वक्फ कानून में संशोधन करेंगे। जो लोग दिन-रात संविधान बचाने की बात करते हैं, वही उसे बदलने की साजिश रच रहे हैं ताकि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की जमीन और अधिकार हड़प सकें।''
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए पूछा कि अब सवाल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से है, जो खुद को संविधान के स्वयंभू रक्षक बताते हैं। क्या वे कारी शोएब जैसे लोगों को गरीब और वंचित हिंदुओं की जमीन और आरक्षण पर कब्जा करने देंगे?''
बताते चलें कि वायरल वीडियो में राजद एमएलसी कारी शोएब लोगों से अपील कर रहे हैं कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की लानी है क्योंकि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम लोग उनका इलाज करेंगे जिन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया था। राजद के एमएलसी का सीधे तौर पर निशाना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 2:09 PM IST











