Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा - 'सरकार बनने पर वक्फ बिल को कूड़े में फेंकेगे', नीतीश कुमार को पलटीमार बताया

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही इंडिया और एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार में आयोजित जनसभा के दौरान नीतीश कुमार पर तंज कसा।
उन्होंने कहा, 'नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में चले गए।' तेजस्वी यादव ने आगे कहा, बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वह नीतीश कुमार हैं। हम लोगों ने कभी भी घुटने नहीं टेके।
यह भी पढ़े -तेजस्वी-राहुल पर अमित मालवीय का तंज, कहा- संविधान बचाने की बात करने वाले रच रहे हैं साजिश
वक्फ बिल को समाप्त कर देंगे
वहीं वक्फ बिल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वक्फ बिल को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो बिल केंद्र की मोदी सरकार लाई है, हमारे सत्ता में आते ही हम उसे कूड़े में फेंक देंगे।
इससे पहले राजधानी पटना में तेजस्वी यादव ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर नाइयों, कुम्हार और बढ़ई को 5 लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के मिलेगा। पीडीएस वितरकों की प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में बढ़ोतरी की जाएगा। साथ ही चायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा।
बता दें कि बिहार में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं, परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा।
Created On :   26 Oct 2025 2:58 PM IST













