बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चनपटिया बीजेपी का गढ़, महागठबंधन को अपनानी होगी मजबूत रणनीति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में चनपटिया विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में आती है। चनपटिया विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। अब तक चनपटिया में 16 विधानसभा चुनाव हुए हैं,1957–1972 के शुरुआती दौर में कांग्रेस ने चार बार जीत दर्ज की। 1980, 1985 और 1995 में सीपीआई, 1972 में समाजवादी दल , 1977 में जनता पार्टी और 1990 में जनता दल ने एक-एक बार जीत दर्ज की। लेकिन 2000 के बाद से बीजेपी ने इस सीट को अपना गढ़ बना लिया और लगातार 6 चुनावों में जीत हासिल की।
1957 में गठित विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जो 2008 के परिसीमन से पहले बेतिया संसदीय सीट का हिस्सा थी। यहां13.86% एससी, करीब 22 फीसदी मुस्लिम वोटर्स है। चनपटिया ग्रामीण बहुल विधानसभा सीट , यहां केवल 6.18% शहरी वोटर्स हैं। चनपटिया की जमीन समतल और उपजाऊ है, गंडक नदी यहां की जीवनरेखा है, हर साल आने वाली बाढ़ यहां की बड़ी समस्या है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी।
Created On :   27 Oct 2025 1:29 PM IST












