बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'तेजस्वी यादव के लिए गले की फांस बने तेजप्रताप', JDU प्रवक्ता राजीव रंजन का जोरदार प्रहार

तेजस्वी यादव के लिए गले की फांस बने तेजप्रताप, JDU प्रवक्ता राजीव रंजन का जोरदार प्रहार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटी हुई हैं। इस बीच जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव अब तेजस्वी यादव के लिए गले की फांस बन गए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बनने जा रहे हैं।

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि तेजप्रताप का बागी रुख अपनाना तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर एक बड़ा सवाल उठाता है। जो व्यक्ति अपने परिवार को एकजुट नहीं रख सकता, जो गठबंधन को एक साथ नहीं बांध सकता, वह राज्य का नेतृत्व क्या करेगा? यह सच है कि किसी गठबंधन ने किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बना दिया, लेकिन जब जनता की मुहर लगती है तब ही कोई मुख्यमंत्री बन पाता है। वहां कोई वैकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

कांग्रेस-आरजेडी पर प्रहार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि RJD जो कुछ भी कहती है, उसका कोई महत्व नहीं है। ये (RJD और कांग्रेस) ऐसे लोग हैं जो सिर्फ झूठे वादे करते हैं। बिहार के लोग ऐसे वादे करने वालों पर भरोसा नहीं करते।

जायसवाल ने आगे कहा था कि उन्होंने (गृह मंत्री अमित शाह) साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के शासन में बिहार का ढांचा नींव से लेकर ऊपर तक बनाया जा रहा है। आज बिहार एक विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है।

Created On :   27 Oct 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story