SIR Voter List Revision Update: SIR पर EC का बड़ा ऐलान, दूसरे फेज में 12 राज्यों की वोटर लिस्ट होगी अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग एसआईआर (विशेष इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने सबसे पहले बिहार के मतदाताओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने बिहार में एसआईआर के बाद देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्तों के साथ दो बार बैठक की।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में एसआईआर सफल रहा। इसमें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। इसके दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मतदाता सूची अपडेट की जाएगी। आज (सोमवार) रात से ही इन राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि SIR के दूसरे चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा। फाइनल ड्राफ्ट लिस्ट अगले साल 7 फरवरी को जारी की जाएगी।
इन राज्यों में होगी एसआईआर
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, गोवा, यूपी, केरल, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया होगी।
क्यों जरूरी है एसआईआर?
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, कई वजह हैं जिसके चलते एसआईआर जैसी प्रक्रिया की जरूरत है। इनमें बार-बार पलायन शामिल है, जिसकी वजह से एक से ज्यादा जगहों पर पंजीकरण हो जाता है, मृत मतदाताओं का नाम नहीं हटाया जाता और किसी विदेशी का गलत तरीके से सूची में शामिल होना है।
यह भी पढ़े -सूबे की सियासत में मुस्लिमों का लगातार घटता प्रतिनिधित्व, पक्ष-विपक्ष ने उम्मीदवार बनाने में नहीं दिखाई अधिक दिलचस्पी
Created On :   27 Oct 2025 4:39 PM IST













