ICC Women's WC Final: फाइनल से पहले बीसीसीआई को बड़ा ऐलान, 'टीम इंडिया जीती तो मनेगा यादगार जश्न..'

फाइनल से पहले बीसीसीआई को बड़ा ऐलान, टीम इंडिया जीती तो मनेगा यादगार जश्न..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। रविवार (2 नवंबर) को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। इस महामुकाबले से पहले बीसीसीआई की तरफ से ऐसा ऐलान हुआ है जिसे सुनकर हर फैन खुश हो जाएगा।

दरअसल, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महिला टीम की कामयाबी का क्रेडिट तत्कालीन बीसीसीआई सचिव और वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को दिया।

उन्होंने कहा, "जय शाह के नेतृत्व में, बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक मज़बूत रोडमैप तैयार किया, जिसमें महिला प्रीमियर लीग (WPL) शुरू करने से लेकर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच वेतन समानता सुनिश्चित करना शामिल है। हमारा उद्देश्य हमेशा महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित और सशक्त बनाना रहा है।"

जमकर मनेगा जीत का जश्न

बता दें कि भारतीय महिला टीम इससे पहले 2005 और 2017 के वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी। उस समय टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। इस बार टीम दोबारा फाइनल में है। बीसीसीआई सचिव सैकिया ने फैन्स से वादा किया है कि यदि टीम इंडिया खिताब जीतती है तो इस जीत का जश्न शानदार होगा।

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, "अगर भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनती हैं, तो हम निश्चित रूप से उनकी जीत का जश्न बेहतरीन तरीके से मनाएंगे।" बता दें कि फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 2.30 बजे होगा।

Created On :   31 Oct 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story