Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को मैदान पर दिखाया आईना, भारत ने नहीं मिलाया हाथ, इंतजार करते खिलाड़ियों के सामने बंद किया ड्रेसिंग रूम

भारत ने पाकिस्तान को मैदान पर दिखाया आईना, भारत ने नहीं मिलाया हाथ, इंतजार करते खिलाड़ियों के सामने बंद किया ड्रेसिंग रूम
  • भारत ने पाकिस्तान को मैदान पर दिखाया आईना
  • भारत ने नहीं मिलाया पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ
  • इंतजार करते खिलाड़ियों के सामने बंद किया ड्रेसिंग रूम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह सिकस्त दी है। यह मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस मैच को लेकर पहले से ही काफी विवाद हो रहा था और लोग इस मैच को ना खेलने की मांग कर रहे थे। हालांकि, मैच से ज्यादा चर्चा जीत के बाद भारत के खिलाड़ियों के एक्शन की हो रही है। भारत ने पाकिस्तान को खेल के मैदान पर भी आईना दिखा दिया और हाथ नहीं मिलाया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

भारत ने पाकिस्तान मैच के बाद जो हुआ उसने सभी का ध्यान खींचा। आमतौर पर मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव विजयी छक्का लगाने के बाद शिवम दुबे के साथ सीधे पवेलियन की ओर बढ़ गए। भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने आपस में गले मिलकर जीत का जश्न मनाया लेकिन पाकिस्तान टीम से कोई औपचारिकता नहीं निभाई। गौर करने वाली बात यह रही कि टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत का "साइलेंट बॉयकॉट" बता रहे हैं।

पाकिस्तान के मुंह पर बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा

मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम का एक सदस्य सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करता नजर आता है, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खड़े इंतजार करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि भारतीय खिलाड़ी आपस में जश्न मना रहे थे और जैसे ही पाकिस्तानी टीम एक लाइन बनाकर भारत से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है, भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने भी इसे स्पोर्टिंग डिप्लोमेसी कहा है।

सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा, 'हमने टीम के तौर पर फैसला लिया था। हम यहां सिर्फ खेलने आए थे और मैदान पर जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं। हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़े हैं। यह जीत हम अपने उन सैनिकों को समर्पित करते हैं जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में हिस्सा लिया और बहादुरी दिखाई। उम्मीद है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और कारण देंगे।'

Created On :   15 Sept 2025 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story