ओटीटी: मानव कौल और मोहम्मद जीशान अय्यूब लेकर आ रहे हैं 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' की कहानी, जल्द होगी रिलीज

मानव कौल और मोहम्मद जीशान अय्यूब लेकर आ रहे हैं रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब की कहानी, जल्द होगी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव अपने आगामी ड्रामा ‘रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब’ के रूप में एक और रोमांचक कहानी पेश करने के लिए तैयार है। यह एक फुटबॉल क्लब के बनने की कहानी है, जिसे मानव कौल और जीशान अय्यूब लेकर आ रहे हैं।

मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव अपने आगामी ड्रामा ‘रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब’ के रूप में एक और रोमांचक कहानी पेश करने के लिए तैयार है। यह एक फुटबॉल क्लब के बनने की कहानी है, जिसे मानव कौल और जीशान अय्यूब लेकर आ रहे हैं।

इसका एक प्रीव्यू टीजर रविवार को जारी कर दिया गया है। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "यह कहानी है नए लोगों की, अजनबियों की और संघर्षों की। लेकिन सबसे अहम, यह है मोहब्बत की कहानी-खेल के लिए, कश्मीर के लिए और अनगिनत संभावनाओं के लिए। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब’ जल्द ही सोनी लिव पर आने वाली है।"

इसके प्रीव्यू में दिखाया गया है कि कैसे कश्मीर के इस फुटबॉल क्लब को स्थापित करने के लिए दोनों लोगों ने जी-जान लगा दी। वीडियो में उस साहस, दोस्ती और अटूट विश्वास को दर्शाया गया है जिसने जमीन से एक टीम का निर्माण किया।

इसकी शुरुआत जीशान की एक सरकारी अधिकारी से कश्मीर को लेकर बहस से होती है। जैसे ही उसे एक नए फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में पता चलता है जिसमें देश भर की टीमें भाग ले रही हैं, वह अपनी टीम को कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने के लिए शामिल करने के मिशन पर निकल पड़ता है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित यह शो दो ऐसे लोगों की प्रेरणादायक कहानी पेश करेगा जिन्होंने कश्मीर का पहला पेशेवर फुटबॉल क्लब बनाकर और भारत की शीर्ष फुटबॉल लीग में अपनी जगह बनाकर एक सपने को हकीकत में बदल दिया।

जया एंटरटेनमेंट और ओशुन एंटरटेनमेंट ने इसे मिलकर बनाया है। रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब को महेश मथाई और राजेश मापुस्कर ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, मानव कौल और अभिशांत राणा जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

फिलहाल इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

बता दें कि रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में स्थित एक भारतीय प्रोफेशनल फुटबॉल टीम है। इसकी स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह क्लब वर्तमान में इंडियन सुपर लीग में भी हिस्सा लेता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story