PM Modi Birthday: सचिन तेंदुलकर से लेकर साइना नेहवाल तक ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, जानिए सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा

- सचिन से लेकर साइना तक ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
- जानिए सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत की तमामा हस्तियां प्रधानमंत्री के इस खास दिन पर उन्हें अलग अलग तरीके से बधाईंया दे रही है। ऐसे में खेल जगत कैसे पीछे रह सकता था। विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट साझा की है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया है। चलिए जानते हैं इस खास मौके पर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने पीएम से क्या कहा।
सचिन तेंदुलकर ने दी बधाईंया
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल भरपूर स्वास्थ्य, खुशियों और भारत को आगे ले जाने की शक्ति से भरा हो।" पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने इस मौके पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप यूं ही अपनी दूरदर्शिता और समर्पण के साथ देश को समृद्धि और विकास की ओर ले जाते रहें।"
Wishing Honourable PM Shri @narendramodi ji a very happy 75th birthday.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2025
May the year ahead be filled with abundant health, happiness, and strength to lead India forward.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दी बधाईंया
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं।"
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दी बधाईंया
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने लिखा, "नरेंद्र मोदी सर, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अपार ऊर्जा प्रदान करें।"
सिराज का पीएम मोदी को लेकर बयान
मुंबई में एक वीडियो संदेश में मोहम्मद सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको आने वाले वर्ष के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छी सेहत मिले और आप जैसे अब तक देश के लिए काम कर रहे हैं, वैसे ही करते रहें।
#WATCH | Indian pacer Mohammed Siraj wishes PM Modi on his 75th birthday
— ANI (@ANI) September 17, 2025
He says, "PM Modi, wish you a great year ahead. I pray to God to give you good health, and hope you continue to work for the nation as you are doing now." pic.twitter.com/Uff2ZuO36l
मनु भाकर ने साझा की यादें
2024 ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय शूटर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, 'मोदी जी से मेरी पहली मुलाकात 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद हुई थी, जब मैं सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर आई थी। उस समय उन्होंने मेरी बहुत तारीफ की।
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Olympic medallist shooter Manu Bhaker says, "My first meeting with Modi ji was after the 2018 Commonwealth Games when I won the gold medal at the age of 16, he praised me a lot at that time. Since then, we have kept meeting at many events, and… pic.twitter.com/7hSvKrTBlX
— ANI (@ANI) September 17, 2025
ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद का संदेश
शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'मैंने उनके साथ दोनों मुलाकातों का आनंद लिया। ऐसा लगा जैसे हम किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हों जिसे हम पहले से जानते हों। यह देखकर हैरानी होती है कि वह हर व्यक्ति को याद रखते हैं और उनके बारे में जानते हैं। वह हर किसी से जुड़ने की क्षमता रखते हैं।'
#WATCH | Chess Grandmaster Praggnanandhaa shares his message for PM Modi on his 75th birthday
— ANI (@ANI) September 17, 2025
"I have enjoyed both my meetings with him. It felt like we were talking to someone we already knew. It is fascinating how he remembers each person and knows about them..He is able to… pic.twitter.com/HqQ0JAIXJ6
रवींद्र जडेजा ने भी शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने कहा, 'मैं उनसे पहली बार 2010 में मिला था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी ने मुझे उनसे मिलवाया। पीएम मोदी ने कहा- यह तो अपना लड़का है, इसका ध्यान रखना। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि इतने बड़े नेता ने मेरे बारे में ऐसा कहा। अगली बार मैं उनसे 2019 में दिल्ली में मिला, जब हम उनसे मिलने गए थे और उन्होंने हमारे साथ 20-25 मिनट तक बातचीत की।'
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Indian cricketer Ravindra Jadeja says, "I met him for the first time in 2010 when he was the Chief Minister of Gujarat. When the then Captain, MS Dhoni, introduced me to him, PM Modi said, "Yeh toh apna ladka hai, dhyan rakhna iska"... It felt… pic.twitter.com/weOIyG9tD8
— ANI (@ANI) September 17, 2025
Created On :   17 Sept 2025 2:16 PM IST