Sanjay Raut On Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ ना मिलाने वाले बयान पर संजय राउत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'अगर खेलना नहीं था तो टीम को...'

- एशिया कप में भारत और पाक के मैच को लेकर मचा है बवाल
- हाथ ना मिलाने को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दी थी प्रतिक्रिया
- संजय राउत ने साधा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर सियासत गर्माई हुई है। उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत मैच के दिन से ही केंद्र सरकार, जय शाह और भारतीय टीम पर हमलावर हैं। वे लगातार तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी निशाना साधा है। सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि, टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज किया और पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिलाया। इसको लेकर संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत का कहना है कि, पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाने पर कुछ नहीं होगा। आपके पाप धुल नहीं जाएंगे।
संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने सूर्यकुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, मैदान पर मैच खेला गया है। पाकिस्तानी के अधिकारियों से हाथ मिलाए गए हैं। हमने देखा है, ये ढोंग पीएम मोदी को ही शोभा देता है। सूर्यकुमार को अगर खेलना ही था तो खेल लेते, नहीं खेलना था तो बाहर निकलिए। संजय राउत ने आगे कहा कि, पैसे जाते तो जाते, लेकिन जय शाह की टीम अगर सच्ची देशभक्त होती तो मैच ही नहीं खेलती। हाथ नहीं मिलाए जैसे बहाने नहीं देती। आपने गंदगी खाई है और आपके मुंह से अब वही बदबू आ रही है।
बीजेपी पर संजय राउत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
संजय राउत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है और कहा है कि, भारत में आतंकवाद फैलाने वालों के हाथ को मजबूत करने का राष्ट्रीय काम बीजेपी सरकार ने बखूबी किया है। रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच के माध्यम से बीजेपी सरकार ने आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया है। बीजेपी सरकार ने आतंकवादियों की आर्थिक मदद की है।
Created On :   16 Sept 2025 5:50 PM IST