बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को लेकर किया बड़ा दावा, कहा - उन्हें CM नहीं बनाएगी बीजेपी, सिर्फ...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार और रैलियां कर रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को दरभंगा पहुंचे। यहां उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में रैली की। इस दौरान सपा चीफ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया।
यह भी पढ़े -कोयंबटूर नगर निगम ने स्टॉर्म वाटर ड्रेन को अपग्रेड करने के लिए 2,200 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार की
अखिलेश यादव ने एनडीए पर साधा निशाना
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान एनडीए के नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. सपा चीफ ने दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार का सिर्फ इस्तेमाल कर रही है।
इस दौरान जब सपा चीफ से बिहार चुनाव के लिए एनडीए से नीतीश कुमार के सीएम फेस बनने पर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, "नीतीश केवल चेहरा है उनको सीएम नहीं बनाएंगे, एमपी और महाराष्ट्र इसका उधाहरण हैं। बीजेपी के खिलाफ मतदान होने जा रहा है, बीजेपी यहां कामयाब नहीं होगी।"
वहीं, अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में मुसलमानों के वोट देने और उन्हें लेकर हो रही राजनीति पर भी बात रखी। उन्होंने कहा, 'हमारे मुस्लिम भाई जानते हैं कि धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे के लिए किसे वोट देना है। मुस्लिम समाज का पूरा सम्मान किया जाएगा।'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'जनता ने इन्हें अवध में हराया, बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को ख़त्म किया यहां भी लोग इनका सफ़ाया करेंगे।' वहीं उन्होंने आगे कहा, 'पलायन की बात करने वाले लोगों की जगह इस बार यहां से भारतीय जनता पार्टी पलायन करेगी।'
यह भी पढ़े -श्रीकाकुलम मंदिर हादसा सीएम नायडू ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश, कहा- जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी
मोकामा हत्यकांड पर भी की चर्चा
भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बार बीजेपी की बी टीम, सी टीम, पी टीम सबको हराएंगे। तेजस्वी की सरकार बनाएंगे।' बिहार चुनाव के बीच सपा चीफ की प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बनी हुई है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'जनता ने इन्हें अवध में हराया, बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को ख़त्म किया यहां भी लोग इनका सफ़ाया करेंगे।' वहीं उन्होंने आगे कहा, 'पलायन की बात करने वाले लोगों की जगह इस बार यहां से भारतीय जनता पार्टी पलायन करेगी।'
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बार बीजेपी की बी टीम, सी टीम, पी टीम सबको हराएंगे। तेजस्वी की सरकार बनाएंगे।' बिहार चुनाव के बीच सपा चीफ की प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस दौरान उन्होंने मोकामा विधानसभा में हुई आरजेडी से जनसुराज पार्टी में शामिल हुए नेता और बाहुबली दुलारचंद यादव की मौत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'जंगलराज की बात करते हैं, यहां हत्या हुई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर लोग विश्वास नहीं कर रहे, बीजेपी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदल देती है।'
Created On :   1 Nov 2025 6:46 PM IST












