Mokama murder case: दुलारचंद यादव हत्याकाड में बड़ा एक्शन, भदौर-घोसवरी थानाध्यक्ष सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दुलारचंद यादव हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है। इस मामले को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने घोसवरी थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार और भदौर थाना अध्यक्ष रविरंजन को निलंबित किया गया है। दोनों पर कार्य में लापरवाही का आरोप है।
वहीं मुकामा हत्याकांड के बाद मोकामा समेत आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान तारतार-बसावनचक इलाके में जनसुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले के साथ मौजूद दुलारचंद यादव पर हमला हुआ था। गवाह के अनुसार, एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थकों के काफिले ने जनसुराज उम्मीदवार के काफिले पर हमला कर दिया। दोनों के बीच झड़प के दौरान पहले दुलारचंद के ऊपर गोली चली और फिर उन्हें कुचल दिया गया।
यह भी पढ़े -'Z+ सुरक्षा वाले लोग कर रहे प्रचार फिर ऐसी जगह हुई हत्या', बिहार में 'जंगल राज' है या 'मंगल राज': अखिलेश यादव
बता दें दुलारचंद यादव मोकामा इलाके के प्रभावशाली नेताओं में से एक माने जाते थे। पहले वह आरजेडी में थे, इसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का दामन थाम लिया। वह इलाके में जनसुराज के उम्मीदवार प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे।
गोली लगने से नहीं हुई मौत
वहीं, शनिवार को आई दुलारचंद यादव की पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उनकी मौत गोली लगने की वजह से नहीं हुई है। उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स की टीम में शामिल डॉ. अजय सिंह ने बताया कि दुलारचंद यादव को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी थी, जो कि आर-पार हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक इस जगह पर गोली लगने की वजह से मौत होना असंभव है। पीएम करने से पहले मृतक का एक्स-रे भी कराया गया था जिसमें भी इसकी पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़े -'40 लोगों संग बंदूक-गोला-बारूद लेकर घूम रहा आरोपी', मोकामा हत्याकांड को लेकर तेजस्वी ने दागे EC पर सवाल
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
उधर, इस हत्याकांड पर केंद्रीय चुनाव आयोग भी सख्त है। आयोग ने शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन से मामले पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों मौके पर रोड़ेबाजी में शामिल पाए गए थे।
Created On :   1 Nov 2025 5:46 PM IST













