Dularchand Post Mortem Report: दुलारचंद की मौत का सच आया सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह का हुआ खुलासा, जानें कैसे हुई मौत?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार को मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई है। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पहले ऐसा बताया जा रहा था कि दुलारचंद की मौत गोली मारकर की गई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि फेफड़े फटने और कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सीने की पसलियां भी टूटी हुई हैं लेकिन कुचलने की वजह से दुलारचंद का फेफड़ा फट गया था। ऐसा पता चला कि, उनको किसी भारी चीज से धक्का लगा और वो नीचे गिर गए, जिसेस उनकी हड्डियां टूट गईं और फेफड़ा भी फट गया।
मेडिकल टीम ने की रिपोर्ट तैयार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम तैयार की गई थी। इन्हीं तीनों ने दुलारचंद का पोस्टमार्टम किया और रिपोर्ट तैयार की थी। चुनाव आयोग की तरफ से भी इस मामले में पूरी रिपोर्ट डीजीपी से मांगी जाएगी।
पुलिस का क्या है कहना?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक घटना से संबंधित कई सारे वायरल वीडियोज की जांच की गई है लेकिन किसी में भी अनंत सिंह की तस्वीर सामने नहीं आई है। सिर्फ एक ही वीडियो में उनका भतीजा राजवीर सिंह दिखा है। जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, वो अनंत सिंह के ही समर्थक हैं। पुलिस की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि, पथराव में जिन पत्थरों का उपयोग हुआ है वो भी टाल इलाके के नहीं हैं। वे पत्थर वो हैं, जिनको गाड़ियों में लाया जा सकता है। अभी टीम पूरी तरह से मामले की जांच में लगी हुई है।
यह भी पढ़े -संघीय अदालतों ने ट्रंप को दिया आदेश, शटडाउन से परेशानी में आए कम आय वर्ग के लोगों को तुरंत राहत प्रदान करें सरकार
कब हुई हत्या?
बता दें, गुरुवार को मोकामा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक दिन बाद शुक्रवार को घटना की जांच के लिए तीन प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने मृतक के पोते की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
Created On :   1 Nov 2025 12:13 PM IST













