Dularchand Yadav Case: '40 लोगों संग बंदूक-गोला-बारूद लेकर घूम रहा आरोपी', मोकामा हत्याकांड को लेकर तेजस्वी ने दागे EC पर सवाल

40 लोगों संग बंदूक-गोला-बारूद लेकर घूम रहा आरोपी, मोकामा हत्याकांड को लेकर तेजस्वी ने दागे EC पर सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग को जमकर घेरा है। शनिवार (1 नवंबर) को मीडिया के सामने तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इस मामले में अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। आरजेडी नेता ने सवाल उठाया कि EC कहां है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है और सत्ता के लिए नहीं?

यह भी पढ़े -दिल्ली में छाए बारी बादल, यूपी-बिहार से लेकर अन्य राज्यों में हो रहा ठंड का एहसास, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल

तेजस्वी के निशाने पर चुनाव आयोग

मोकामा हत्याकांड पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, एफआईआर में नाम हैं, लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है, वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक और गोला-बारूद लेकर घूम रहा है। एक हत्या हुई है, लेकिन एक भी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तेजस्वी यादव ने आगे सवाल उठाए कि चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून केवल विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं? कोई कानून नहीं है, अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें बचा रहे हैं। चुनाव के दौरान 10-10 हजार रुपये बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार की जनता देख रही है कि इस बार चुनाव में वह भाजपा-एनडीए को उखाड़ फेंकेगी और सत्ता से बाहर कर देगी।

Created On :   1 Nov 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story