Dularchand Yadav Case: '40 लोगों संग बंदूक-गोला-बारूद लेकर घूम रहा आरोपी', मोकामा हत्याकांड को लेकर तेजस्वी ने दागे EC पर सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग को जमकर घेरा है। शनिवार (1 नवंबर) को मीडिया के सामने तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इस मामले में अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। आरजेडी नेता ने सवाल उठाया कि EC कहां है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है और सत्ता के लिए नहीं?
#WATCH | Patna: On the Mokama murder case, RJD leader Tejashwi Yadav says, "Murders are taking place in broad daylight, names are there in FIRs, but still the accused passes by the police station and campaigns, he is roaming around with a convoy of 40 people carrying guns and… pic.twitter.com/Lp6Qj8XAfS
— ANI (@ANI) November 1, 2025
तेजस्वी के निशाने पर चुनाव आयोग
यह भी पढ़े -'बीजेपी हमेशा से कह रही है कि नेहरू और सरदार पटेल में मतभेद' बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस चीफ के बयान पर किया पलटवार
आरजेडी नेता ने उठाए
तेजस्वी यादव ने आगे सवाल उठाए कि चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून केवल विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं? कोई कानून नहीं है, अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें बचा रहे हैं। चुनाव के दौरान 10-10 हजार रुपये बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार की जनता देख रही है कि इस बार चुनाव में वह भाजपा-एनडीए को उखाड़ फेंकेगी और सत्ता से बाहर कर देगी।
Created On :   1 Nov 2025 3:11 PM IST













