Mokama Case: 'Z+ सुरक्षा वाले लोग कर रहे प्रचार फिर ऐसी जगह हुई हत्या', बिहार में 'जंगल राज' है या 'मंगल राज': अखिलेश यादव

Z+ सुरक्षा वाले लोग कर रहे प्रचार फिर ऐसी जगह हुई हत्या, बिहार में जंगल राज है या मंगल राज: अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी हलचल मची हुई है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जैसे जेड प्लस सिक्योरिटी वाले लोग प्रचार-प्रसार कर रहे हैं ऐसी जगह हत्या हो जा रही है। सपा चीफ ने पूछा कि क्या यह जंगल राज है या मंगल राज?

यह भी पढ़े -जगदीशपुर में एलजेपी आर के एनडीए में साथ होने से नीतीश को मिली मजबूती, आरजेडी और जेडीयू के बीच होता आया है कड़ा मुकाबला

'बिहार में जंगल राज या मंगल राज'

मोकामा हिंसा और हत्या पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसी जगह जहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हों, जहां वीआईपी चुनाव प्रचार कर रहे हों, जहां जेड प्लस सुरक्षा वाले लोग चुनाव प्रचार कर रहे हों- अगर ऐसी जगह पर हत्या होती है, तो इससे पता चलता है कि यह 'जंगल राज' है या 'मंगल राज'।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के लिए, खुशहाली के लिए, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए, सस्ती बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए वोट करने जा रही है। बिहार के युवा अपने भविष्य और रोजगार के लिए वोट करने जा रहे हैं। पलायन कराने वालों को इस बार जनता सबक सिखाएगी।

Created On :   1 Nov 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story