Mokama Case: 'Z+ सुरक्षा वाले लोग कर रहे प्रचार फिर ऐसी जगह हुई हत्या', बिहार में 'जंगल राज' है या 'मंगल राज': अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी हलचल मची हुई है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जैसे जेड प्लस सिक्योरिटी वाले लोग प्रचार-प्रसार कर रहे हैं ऐसी जगह हत्या हो जा रही है। सपा चीफ ने पूछा कि क्या यह जंगल राज है या मंगल राज?
'बिहार में जंगल राज या मंगल राज'
मोकामा हिंसा और हत्या पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसी जगह जहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हों, जहां वीआईपी चुनाव प्रचार कर रहे हों, जहां जेड प्लस सुरक्षा वाले लोग चुनाव प्रचार कर रहे हों- अगर ऐसी जगह पर हत्या होती है, तो इससे पता चलता है कि यह 'जंगल राज' है या 'मंगल राज'।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के लिए, खुशहाली के लिए, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए, सस्ती बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए वोट करने जा रही है। बिहार के युवा अपने भविष्य और रोजगार के लिए वोट करने जा रहे हैं। पलायन कराने वालों को इस बार जनता सबक सिखाएगी।
यह भी पढ़े -'बीजेपी हमेशा से कह रही है कि नेहरू और सरदार पटेल में मतभेद' बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस चीफ के बयान पर किया पलटवार
तेजस्वी का निशाना
मोकामा हत्याकांड पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, एफआईआर में नाम हैं, लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है, वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक और गोला-बारूद लेकर घूम रहा है। एक हत्या हुई है, लेकिन एक भी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Created On :   1 Nov 2025 5:14 PM IST













