बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जगदीशपुर में एलजेपी आर के एनडीए में साथ होने से नीतीश को मिली मजबूती, आरजेडी और जेडीयू के बीच होता आया है कड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में जगदीशपुर भोजपुर जिले में आती है। 1951 में स्थापित हुई जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 1952 से अब तक यहां 16 विधानसभा चुनाव हुए हैं, कांग्रेस ने इस सीट पर चार बार जीत दर्ज की, जबकि आरजेडी और जेडीयू ने तीन -तीन बार जीत दर्ज की। दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने और एक-एक बार प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, लोकदल, इंडियन पीपुल्स फ्रंट और जनता दल ने जीत दर्ज की। जगदीशपुर में अब नीतीश और लालू के बीच कड़ा मुकाबला होता है। जेडीयू ने जगदीशपुर में लगातार तीन बार जीत हासिल की, आरजेडी को 2010, 2015 और 2020 में जीत मिली। अबकी चुनाव में एलजेपी आर के एनडीए में साथ होने से जेडीयू को मजबूती मिल सकती हैं।
जगदीशपुर में करीब 15% एससी , 5.4% मुस्लिम मतदाता होने के साथ साथ इलाका मुख्य रूप से ग्रामीण है, जहां केवल 7.82% शहरी मतदाता हैं ,जगदीशपुर के मतदाता मुख्य रूप से मध्यम-वाम झुकाव वाली राजनीतिक पार्टियों को अधिक तवज्जों देते है। यहां लैंगिक असमानता साफ दिखाई देती है। पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य , बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बदहाल है। सिंचित भूमि होने की वजह से कृषि योग्य है, कृषि यहां की आर्थिक अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   1 Nov 2025 3:20 PM IST












