IND vs OMA, Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने 21 रनों से ओमान को हराया, अब सुपर-4 में इस टीम से होगा मुकाबला

- अबु धाबी में खेला गया भारत बनाम ओमान
- भारत-पाकिस्तान का होगा अगला मुकाबला
- अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपना 100वां टी20 विकेट किया पूरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला गया। यह मैच अबु धाबी में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 21 रनों से जीता है। इसके साथ ही एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाई है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने संजू की फिफ्टी के दम पर ओमान की टीम को 189 रनों का लक्ष्य दिया। ओमान की टीम ने इस टारगेट का पीछा करते हुए केवल 167 रन ही बना पाई।
पूरा हुआ अर्शदीप का 100वां विकेट
भारतीय टीम की अपनी प्लेंइंग इलेवन में दो बदलवा किए थे। टीम इंडिया ने अपने दो खिलाड़ियों बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। उनकी जगह पर अर्शदीप और हर्षित राणा को लिया गया था। वहीं, इस मैच में अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपना 100वां टी20 विकेट पूरा कर लिया है।
आपकों बता दें कि इस मुकाबले के पहले ही टीम इंडिया ने सुपर-4 में स्थान बना लिया है। 21 सितंबर, 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं, ओमान की टीम का सफर अब समाप्त हो गया है क्योंकि वह अपने तीनों मैच नहीं जीत सकी।
ऐसे हुआ ओमान का विकेट पतन
56-1 (जतिंदर सिंह, 8.3), 149-2 (आमिर कलीम, 17.4), 154-3 (हम्माद मिर्जा, 18.5), 155-4 (विनायक शुक्ला, 19.1)
ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट
6-1 (शुभमन गिल, 1.3), 72-2 (अभिषेक शर्मा, 7.1), 73-3 (हार्दिक पंड्या, 7.3), 11
8-4 (अक्षर पटेल, 11.2), 130-5 (शिवम दुबे, 13.2), 171-6 (संजू सैमसन, 17.4), 176-7 (तिलक वर्मा, 18.3), 179-8 (अर्शदीप सिंह, 19)
भारत प्लेइंग इलेवन टीम
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ओमान प्लेइंग इलेवन टीम
आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
Created On :   20 Sept 2025 2:25 AM IST