Rising Stars Asia Cup 2025: राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारतीय टीम हुई अनाउंस, जितेश शर्मा को बनाय गया कप्तान, वैभव-प्रियांश को भी मौका

राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारतीय टीम हुई अनाउंस, जितेश शर्मा को बनाय गया कप्तान, वैभव-प्रियांश को भी मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने अपकमिंग राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारत ए टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। जितेश शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। बता दें कि, जितेश शर्मा, जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। और अब वेएशिया कप में भारत ए की अगुआई करेंगे। जबकि वैभव सूर्यवंशी और आईपीएल स्टार प्रियांश आर्या को टीम में जगह मिली है। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा (कतर) में खेला जाएगा। भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें ओमान, यूएई और पाकिस्तान की टीमें भी शामिल हैं। वहीं ग्रुप ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीमें शामिल हैं।

जितेश शर्मा को बनाया कप्तान

जितेश शर्मा, जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं, अब एशिया कप में भारत ए की कप्तानी करेंगे। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताब विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं और कप्तानी भी संभाल चुके हैं। जितेश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 22 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।

वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या को भी मौका

14 साल के वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 101 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर टी20 क्रिकेट के सबसे कम उम्र के सेंचुरियन बने थे। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट में भी शतक जमाया था। वहीं, प्रियांश आर्या, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, ने सितंबर में भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के अनाधिकारिक वनडे में भी शतक जड़ा था। उनके दमदार प्रदर्शन ने उन्हें इस टीम में जगह दिलाई है।

Created On :   4 Nov 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story