जितेश शर्मा बने कप्तान, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत 'ए' टीम घोषित

जितेश शर्मा बने कप्तान, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए टीम घोषित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत 'ए' टीम की घोषणा कर दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। जितेश फिलहाल भारतीय टीम के साथ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत 'ए' टीम की घोषणा कर दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। जितेश फिलहाल भारतीय टीम के साथ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए घोषित टीम में पंजाब के ऑलराउंडर नमन धीर को उपकप्तान बनाया गया है। आईपीएल 2025 में धूम मचाने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है। पंजाब के लिए खेलने वाले आईपीएल के एक अन्य स्टार प्रियांश आर्य को भी टीम में जगह दी गई है। प्रियांश आईपीएल में भी पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।

जितेश शर्मा कप्तान के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। दूसरे विकेटकीपर के रूप में अभिषेक पोरेल को जगह दी गई है। नेहल वढेरा और आशुतोष शर्मा को भी जगह दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों का भी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा था। स्पिनर सुयश शर्मा और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को भी टीम में जगह दी गई है।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप टूर्नामेंट कतर में 14 से 23 नवंबर तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, ओमान, यूएई और पाकिस्तान को रखा गया है।

गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, और शेख रशीद को स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत 'ए' टीम:-

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (वीसी), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story