अनुराग ठाकुर का राजद पर हमला, बोले- एनडीए सरकार में तेज गति से हो रहा विकास

अनुराग ठाकुर का राजद पर हमला, बोले- एनडीए सरकार में तेज गति से हो रहा विकास
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में बिहार में बिजली की उपलब्धता सिर्फ 22 प्रतिशत थी और आज 100 प्रतिशत है। पहले टूटी-फूटी सड़कें थीं, आज चार-लेन हाईवे और गांव-गांव सड़क कनेक्टिविटी है।

पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में बिहार में बिजली की उपलब्धता सिर्फ 22 प्रतिशत थी और आज 100 प्रतिशत है। पहले टूटी-फूटी सड़कें थीं, आज चार-लेन हाईवे और गांव-गांव सड़क कनेक्टिविटी है।

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि बिहार की जनता विकास को देख रही है और फिर से एनडीए सरकार चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य नेताओं ने युवाओं और आम लोगों के लिए लगातार काम किया है।

उन्होंने कहा, "बिहार ने रफ्तार पकड़ी है। लोग एक बार फिर एनडीए सरकार चाहते हैं। एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है।"

अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि उस समय बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत खराब थी।

उन्होंने कहा, "जब लालू यादव थे तो राज्य का विकास दर सिर्फ 4.4 प्रतिशत था, लेकिन एनडीए सरकार में बिहार की विकास दर बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गई है।"

उन्होंने बिहार में ढांचागत विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद बिजली उपलब्धता में रिकॉर्ड सुधार हुआ है। उस समय बिजली की उपलब्धता सिर्फ 22 प्रतिशत थी, लेकिन आज 100 प्रतिशत है। पहले टूटी-फूटी सड़कें थीं, आज चार-लेन हाईवे और गांव-गांव सड़क कनेक्टिविटी है।

अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि एनडीए शासन में बिहार के हवाई, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्रों में भी बड़ा विस्तार हुआ है। पहले बिहार में सिर्फ एक एयरपोर्ट था, आज तीन नए एयरपोर्ट बन चुके हैं और चार और बन रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या पांच गुना से ज्यादा बढ़ गई है। इंजीनियरिंग कॉलेज पहले दो थे, आज 33 हो चुके हैं।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह साफ है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तमाम वादे कर रहे हैं, लेकिन साथ ही वे महिलाओं को मिलने वाले 10,000 रुपए रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं। क्या उन्हें बिहार की महिलाओं की आत्मनिर्भरता और गरिमा की इज्जत नहीं है? महागठबंधन ने लिखकर कहा कि 10,000 रुपए बंद कर दिए जाएं। मैं बिहार की माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि लालू प्रसाद यादव और जंगल राज की पार्टी को वोट न दें, वरना आपके 10,000 रुपए रोकने की शुरुआत हो जाएगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story