Asia Cup 2025: ओमान से हुए मुकाबले को लेकर संजू सैमसन ने किया खुलासा, सूर्या-गंभीर की प्लानिंग के खोले राज

ओमान से हुए मुकाबले को लेकर संजू सैमसन ने किया खुलासा, सूर्या-गंभीर की प्लानिंग के खोले राज
  • टी20 सेटअप में बराबरी और आजादी का माहौल
  • बीसीसीआई ने जीत का एक वीडियो किया साझा
  • आपके अंदर छूपे सर्वश्रेष्ठ को लाता है बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच आज रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा। यह एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडीयम में होने वाला है। इसके पहले भारत के विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की नेतृत्व करने की क्षमता को सराहा है। इन्होंने ही टी20 सेटअप में बराबरी और आजादी के माहौल को बनाने का काम किया है। ओमान के खिलाफ भारत ने एशिया कप ग्रुप-स्टेज जीता था। इसके बाद बीसीसीआई जीत का एक वीडियो साझा किया है। इसमें बताया गया है कि टीम कल्चर ने खुद खिलाड़ियों को खुलकर व्यक्त रहने का मौका दे दिया है।

सैमसन ने कही ये बात

संजू सैमसन ने बताया, "मुझे हमारे टीम लीडर्स सूर्या और गौति भैया (गौतम गंभीर) को बहुत क्रेडिट देना होगा कि उन्होंने माहौल कैसे रखा है। यह बहुत चिल्ड माहौल है। यह बहुत बराबरी वाला माहौल है। हर किसी को बराबरी से ट्रीट किया जाता है और हर किसी को बराबर महत्व दिया जाता है।"

उन्होंने आगे बताया कि ऐसा माहौल से खिलाड़ियों से उच्चतम निकलता है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह वास्तव में आपके अंदर का सर्वश्रेष्ठ बाहर लाता है और यही इस फॉर्मेट में जरूरी है। बहुत फ्री रहना और जिम्मेदार रहना जरूरी है।"

बीच में समय मिलने का आभारी हूं

बता दें कि ओमान के खिलाफ सैमसन को तीसरे नंबर पर भेजा था। इस दौरान उन्होंने संयम बरते हुए अर्धशतक जड़ा और भारतीय टीम की पारी को संभालने का कार्य किया। उन्होंने इस मौके लिए आभार व्यक्त भी किया था। उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर कहा, "सच कहूं तो मुझे बीच में समय बिताने का मौका मिलने के लिए बहुत आभारी हूं। मैंने घर पर कुछ मैच खेले थे, लेकिन देश के लिए, एशिया कप में, समय मिलना बहुत मददगार रहा।"

उन्होंने इस बात को भी स्वीकार है कि ओमान की टीम ने भारत की शुरूआती गेंदबाजी को चुनौती दी थी। उन्होंने आगे कहा कि ओमान ने पावरप्ले में अच्छी गेदबाजी की थी और उनके हालात हमसे बेहतर थे। इस वजह से हमें बीच में थोड़ा समय लेना पड़ा और विपक्षी टीम के हालातों का सम्मान करना पड़ा।

Created On :   21 Sept 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story