IND vs WI Test squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा बने उपकप्तान, जानें किसे मिला मौका और किसे नहीं

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा बने उपकप्तान, जानें किसे मिला मौका और किसे नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो टेस्ट मैंचों की सीरीज के लिए आज गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी, जबकि रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो अक्तूबर को दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। तो चलिए जान लेते हैं इस सीरीज के लिए किस किस खिलाड़ी को मौका मिला है और किसे नहीं-

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय स्क्वाड

टीम इंडिया अभी एशिया कप 2025 में खेल रही है, जहां शुभमन गिल उपकप्तान हैं और सूर्या कप्तान हैं। भारत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा। इसके बाद प्लेयर्स भारत लौटेंगे, जहां 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी। जिसके लिए टीम इंडिया की स्क्वाड इस प्रकार है-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

पंत की अनुपस्थिति में जुरेल संभालेंगे विकेटकीपिंग, बुमराह को आराम नहीं

वेस्टइंडीज के खिलाफ ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। टीम के अनुभवी विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं जिस कारण वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। पंत इंग्लैंड दौरे पर उपकप्तानी संभाल रहे थे और उनकी अनुपस्थिति में अब यह जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी गई है। जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम नहीं दिया गया है। इस बात की भी पूरी संभावना है कि बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। वहीं, उनके साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2025 शेड्यूल

2 से 6 अक्टूबर के बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।

Created On :   25 Sept 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story