Asia Cup 2025: हारिस रऊफ और साहिबजादा को मिलेगी भारत से बदतमीजी की कड़ी सजा! BCCI ने की शिकायत, ICC लेगा एक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद और भी ज्यादा गहरा होते जा रहा है। अब यह मामला सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक पहुँच गया है। BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के व्यवहार के लेकर सख्त कदम उठाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
इस कारण BCCI ने दर्ज कराई शिकायत
BCCI ने पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान भड़काऊ और आपत्तिजनक इशारे किए थे। 21 सितंबर को खेले गए इस मैच में रऊफ ने ऐसा इशारा किया, मानो विमान को गिरते हुए दिखाया जा रहा हो। माना जा रहा है कि उन्होंने यह भारतीय सेना की कार्रवाई का मजाक उड़ाने के लिए किया। इसके अलावा, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे, जिनका जवाब दोनों बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से दिया।
बल्ले को मशीनगन की तरह चला कर मनाया जश्र्न
वहीं, साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले को मशीनगन की तरह चलाने वाला जश्न मनाया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई। खुद फरहान ने बाद में कहा, “वह बस एक पल का सेलीब्रेशन था, मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग कैसे लेंगे।” अगर आरोप साबित हुए तो दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई तय है।
PCB ने भी की है शिकायत दर्ज
दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है। PCB का कहना है कि सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को पाकिस्तान पर जीत के बाद अपनी टीम की जीत भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित की थी, जो ‘राजनीतिक बयान’ है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि शिकायत समय सीमा के भीतर की गई है या नही।
Created On :   25 Sept 2025 11:32 AM IST