Asia Cup 2025: एशिया कप में आज भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई की पिच दिखाएगी क्या असर, क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें सबकुछ

एशिया कप में आज भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई की पिच दिखाएगी क्या असर, क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें सबकुछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार हराने के बाद आज भारतीय टीम एशिया कप सुपर 4 के अगले मैच में बांग्लादेश से खेलेगी। आज भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 की पहली फाइनलिस्ट बन सकती है। लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम सुपर-4 में श्रीलंका को हराकर आ रही है, जिसे भारत के बाद दूसरी सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच आज 24 सितंबर खेला जाएगा। यूएई में मैच शाम को 6:30 बजे शुरू होगा। भारत के समयनुसार मैच रात को 8 बजे से खेला जाएगा। और टॉस 7:30 बजे होगा।

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 17

भारत ने जीते- 16

बांग्लादेश ने जीते- 1

इतिहास में कभी नहीं हुआ जब भारत और बांग्लादेश एक दूसरे के खिलाफ दुबई में कोई टी20 मैच खेली हो। एशिया कप 2025 में भी पहली बार दोनों आमने सामने होंगी, क्योंकि ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें अलग अलग ग्रुप में थीं।

दुबई की पिच क्या असर दिखाएगी

दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों को 63 तो स्पिनरों को 50 विकेट मिले हैं। इस मैदान पर बल्लेबाज औ गेंदबाज, दोनों को बराबरी का मौका मिलता है। हालांकि पिच हल्की धीमी रहती है पिछले 10 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है।औसत स्कोर की बात करें तो यहां 159 रन है।

कैसा रहेगा मौसम

दुबई में आज मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान यहां पर 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि शाम को ताममान में गिरावट आएगी। यहां पर दूसरी पारी में ओस की समस्या नजर आ सकती है। ऐसे में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को थोड़ा फायदा मिल सकता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (VC), सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (WK), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश की संभावित इलेवन: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

Created On :   24 Sept 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story